इश्कबाज़ में ओबेरॉय भाईयों की मुसीबतें कम होने का नाम ही लेती है। खुशियाँ इनके दर पर दस्तक देती ही है कि वह दबे पाँव वापस भी चली जाती है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले दिनों में इस सीरियल में ढ़ेर सारे ट्वीस्ट और टर्न आने वाले हैं। जी हाँ इस शो पर नेहालक्ष्मी की एंट्री एक बार फिर से होने वाली है। बता दें कि नेहालक्ष्मी इस सीरियल में सौम्या के किरदार में नजर आती थी और आप समझ सकते है कि सौम्या के आने के बाद से रुद्र की जिंदगी में तूफान जरुर आएगा।
आपको बता दें कि रुद्र और सौम्या ने नशे में सात फेरे ले लिए थे लेकिन रुद्र इस शादी को मानने से इंकार करता था लेकिन सौम्या उसे शुरु से ही चाहती थी। अब रुद्र की जिंदगी में भव्या आ चुकी है और वह उसी के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहता है लेकिन भव्या रुद्र को लेकर अभी भी थोड़ी असमंजस में है क्योंकि वह उससे काफी छोटा है। [इसे भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या हुआ कि अब नेहालक्ष्मी अय्यर कहने वाली है 'इश्कबाज़' को अलविदा?] Also Read - उर्फी जावेद ने ब्लैक मोनोकिनी में दिखाई हॉट अदाएं, बीच पर इंजॉय करते हुए वीडियो वायरल
खैर अब सौम्या इस सीरियल में लौटने वाली है और खबरों की माने तो अब वह बिल्कुल बदल चुकी है और सौम्या के किरदार को अब निगेटिव बना दिया गया है। जब सौम्या और भव्या को एक दूसरे के बारे में पता चलेगा तो तूफान आ जाएगा और दोनों ही रुद्र को पाने के लिए एक दूसरे से टकरा जाएंगी। अब दोनों की लड़ाई पर रुद्र का क्या रिएक्शन होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे आपको बता दें कि रुद्र के बड़े भैय्या यानि शिवाय और अनिका रुद्र और भव्या को साथ लाने की तमाम कोशिश करेंगे। ऐसे में क्या सौम्या अपने मंसूबो में कामयाब हो पाएगी? क्या रुद्र और भव्या एक हो पाएंगे। ये जानने के लिए तो आपको आगामी एपिसोड्स देखने होंगे लेकिन इतना तय है कि सौम्या के लौटते ही ओबेरॉय मेनशन में खूब हंगामे होंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।