Janhvi Kapoor’s Fan Want to Kiss Her: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इंटरनेट की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस भी सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आस्क अवे (Ask Awayyy) सेशन रखा था। इस सेशन के दौरान एक्ट्रेस के फैंस ने कई सवाल पूछे, जिनके जवाब एक्ट्रेस ने बड़े प्यार से दिए। इसी दौरान एक यूजर ऐसा भी था, जिसने जाह्नवी कपूर से पूछा की क्या हम किस कर सकते हैं? इसके बाद जाह्नवी कपूर ने ऐसा जवाब दिया कि बाकी सभी फैंस दंग रह गए। Also Read - Stylish Saturday: Alia Bhatt से लेकर Hina Khan तक इन सितारों की फेवरेट है Tie and Dye ड्रेसेस, गर्मियों में इस बार ट्राई करें ये लुक्स
सोशल मीडिया यूजर ने सवाल करते हुए लिखा- क्या हम किस कर सकते हैं? कोरोना वायरस के माहौल में जाह्नवी कपूर मास्क के फोटो शेयर की और इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'नहीं।' जाह्नवी कपूर के इस अंदाज को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जाह्नवी कपूर ने इस यूजर को बड़े प्यार से हैंडल किया है। जाह्नवी कपूर ने बिना गुस्सा किए बड़े ही साफ और सीधे अंदाज में यूजर को मना किया।
Also Read - Janhvi Kapoor को समंदर किनारे देख थम गया सनसेट, मोनोकिनी में ग्लैमरस लुक ने बढ़ाईं फैंस की धड़कनें
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रूही' (Roohi) में दखा गया है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ लीड रोल में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) नजर आए हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद जाह्नवी कपूर की 'रूही' पहली बड़े बजट की फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर ने चुड़ैल की भूमिका निभाई है। कोरोना काल में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 'रूही' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। इस फिल्म के बाद जाह्नवी कपूर जल्द ही गुड लक जैरी (Good Luck Jerry) में दिखाई देंगी। Also Read - Kareena Kapoor Khan-Taimur Ali Khan से लेकर Shah Rukh Khan-Aryan Khan तक, ये 9 स्टारकिड्स हैं अपने पैरेंट्स की फोटोकॉपी, देखें फोटोज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...