Jawan में 'गोरखपुर त्रासदी' से प्रेरित है Sanya Malhotra का किरदार, एक्ट्रेस बोलीं- 'नहीं थी जानकारी'

Sanya Malhotra On His Character Eeram In Jawan: एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि 'जवान' (Jawan) में उनका किरदार रियल लाइफ इंसीडेंट से प्रेरित है। बता दें कि सान्या का कैरेक्टर गोरखपुर में हुए इंसेफेलाइटिस हादसे के आरोपी डॉक्टर कफील खान से प्रेरित है।