बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर अपकमिंग फैमिली ड्रामा फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। 22 मई को दर्शकों ने फिल्म का ट्रेलर देखा और इसे ज्यादातर लोगों ने शानदार बताया। वहीं दूसरी ओर एक ट्विटर यूजर ने फिल्म निर्मात करण जौहर (Karan Johar) पर 'जुग जुग जियो' की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया है। यूजर ने कहा है कि फिल्म की कहानी उनकी लाइफ की है। Also Read - जॉन अब्राहम के साथ काम करने के लिए फिर बेताब हुए वरुण धवन, इस फिल्म का बनाएंगे सीक्वल
करण जौहर पर लगा 'जुग जुग जियो' की स्क्रिप्ट चोरी का आरोप
निर्माताओं द्वारा 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर जारी करने के कुछ घंटों बाद एक ट्विटर यूजर ने मेकर्स पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया। यूजर ने कहा कि 2020 में उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन्स को इस कहानी को को-प्रोड्यूस करने के लिए मेल किया था। शुरुआत में प्रोडक्शन हाउस ने दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन कथित तौर पर निर्माताओं ने उसी स्क्रिप्ट पर आधारित 'जग जुग जियो' बना डाली। Also Read - Jug Jugg Jeeyo starcast salary: वरुण धवन के सामने बेहद कम है कियारा आडवाणी की फीस, अनिल कपूर-नीतू को मिले इतने करोड़
करण जौहर को लगाई फटकार
स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, धर्मा मूवीज और फिल्म निर्माता करण जौहर को टैग करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बन्नी रानी और एसडब्लूए इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ मेने एक स्टोरी रजिस्टर की थी। मैंने आधिकारिक तौर पर फरवरी 2020 में @DharmaMovies को को-प्रोड्यूस करने के मेल किया था। मुझे उनसे जवाब भी मिला। उन्होंने मेरी कहानी लेकर जुग जुग जियो बना डाली है। करण जौहर ये ठीक नहीं है। Also Read - Jug Jugg Jeeyo Box Office Day 1: ओपनिंग-डे पर 10 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाएगी वरुण धवन-कियारा आडवाणी की ‘जुग जुग जियो’
यूजर ने मेल का स्क्रीनशॉट भी किया शेयर
इतना ही नहीं यूजर ने जिस दिन मेल की थी उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उन्होंने 17 फरवरी 2020 के अपने मेल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और प्रोडक्शन हाउस पर मुकदमा करने की धमकी दी। ट्वीट करते हुए यूजर ने लिखा, 'कहानी अच्छी लगे अगर .. बात करो .. हाथ मिलाओ .. साथ मिलके बनाओ? यह किसी भी प्रतिष्ठित बैनर या उस मामले के लिए .. किसी भी प्रोडक्शन हाउस के लिए चोरी चकारी करना सही बात नहीं है। अगर यह मेरे साथ हो सकता है.. यह #HindiCinema इंडस्ट्री में किसी को भी हो सकता है।'
दूसरे ट्वीट में यूजर ने लिखा, 'मुझे पता है कि मेरे साथ जो हुआ वह हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में हर समय हो रहा है। इसका मतलब यह नहीं है.. मुझे चुप रहना चाहिए? मैंने झंडा फहराने का फैसला किया है क्योंकि मैं चाहता हूं कि यह चीजें बंद हो। हमेशा ये सब नहीं चल सकता है।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।