वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर स्टार फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। दर्शकों को ये पसंद भी आया है। ट्रेलर में लोगों को फिल्म की कहानी तो पसंद आई ही है साथ ही फिल्म का थीम सॉन्ग भी काफी पसंद किया जा रहा है। नच पंजाबन गाने ने ट्रेलर को और जबरदस्त बना दिया है लेकिन ये फिल्म को ऑरिजनल गाना नही हैं। इसे रीक्रिएट किया गया है। अब फिल्म के इस गाने पर विवाद उठ गया है। पाकिस्तान के एक पंजाबी सिंगर अबरार ने दावा किया है कि ये उनके गाने का कॉपी है।
अबरार ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं। करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए। ये मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है, जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी। गाना नच पंजाबन का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है। अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं, मैं लीगल एक्शन लूंगा।'' Also Read - Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में शिरकत करेगा ये कपल? नाम जानकार झूम उठेंगे फैंस
Also Read - प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार दिखी आलिया भट्ट, चेहरे का नूर देखते रह गए फैंस
इस बात पर अभी बवाल मच ही रहा था कि टी-सीरीज ने इस मामले पर आकर साफ कर दिया कि गाने के राइट्स लिए गए हैं। टी-सीरीज के ऑफिशियल अकाउंट से बताया गया, ''हमने कानूनी रूप से 1 जनवरी, 2002 को आईट्यून पर जारी नच पंजाबन एल्बम के नच पंजाबन गाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं और ये लॉलीवुड क्लासिक्स (Lollywood Classics) के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है, जिसका मालिकाना हक और ऑपरेशन मूवी बॉक्स रिकॉर्ड्स लेबल (moviebox Records Label) के पास है, फिल्म जुग जुग जियो के लिए धर्मा मूवीज द्वारा निर्मित। गाना रिलीज होने पर सभी क्रेडिट सभी प्लेटफार्मों में शामिल किए जाएंगे।'' Also Read - इस दिन से शुरू होगा 'कॉफी विद करण', उठेगा सेलेब्स के सीक्रेट्स से पर्दा
उम्मीद करते हैं कि इस बात से पाकिस्तानी सिंगर को तसल्ली हो जाएगी कि फिल्म में गाना सही तरीके से इस्तेमाल किया गया है। हालांकि बॉलीवुड में कई बार म्यूजिशन्स पर गाना और म्यूजिक चुराने के आरोप लगते हैं। कई बार तो खुद म्यूजिशन्स कहा है कि वो गाना चुराते नही हैं बल्कि सिर्फ प्रेरणा लेते हैं।
वैसे फिल्म की बात करें तो ये 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म घर परिवार की स्टोरी दिखाई गई है। वरुण धवन और कियारा आडवाणी फिल्म में डिवोर्स लेने की तैयारी कर रहे होते हैं कि तभी वरुण को पता चलता है, उनके पति अनिल कपूर भी तलाक लेने का सोच रहे हैं। ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।