जुग जुग जियो के मेकर्स पर पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया गाने चुराने का आरोप, टी-सीरीज ने अब दिया ये जवाब

T-series reply on copy song claim: 'जुग जुग जियो' फिल्म के ट्रेलर में नच पंजाबन गाना काफी चर्चा बटोर रहा है लेकिन एक पाकिस्तानी सिंगर ने दावा किया है कि ये उनका गाना है और इसके राइट्स नहीं लिए हैं। इस पर टी-सीरीज ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।