बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की जब से घोषणा हुई है तब से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फिल्म कभी अपनी स्टारकास्ट को लेकर तो कभी अपने नाम को लेकर सुर्खियों में रही है। अब खबर आ रही है कि फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के डायरेक्टर फरहाद सामजी फिल्म के सेट पर नहीं आ रहे हैं। फिल्म को सलमान खान के साथ कुछ असिस्टेंट डायरेक्ट कर रहे हैं। Also Read - कंगना रनौत के इस दुश्मन के साथ शहनाज गिल ने मिलाया हाथ!! जानिए नाम
फरहाद सामजी की पिछली फिल्म रही फ्लॉप
बॉलीवुडलाइफ को एक सोर्स ने बताया है कि फरहाद सामजी ने फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के 10 फीसदी भाग का डायरेक्शन कर दिया है। लेकिन सलमान खान और उनके को-प्रोड्यूसर्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं। सोर्स ने आगे बताया है कि फरहाद सामजी की पिछली फिल्म 'बच्चन पांडे' के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सलमान खान और प्रोड्यूसर्स को भरोसा नहीं हो रहा है। हालांकि, फरहाद सामजी की फिल्म 'हाउसफुल 4' हिट थी लेकिन बताया जाता है कि फिल्म को साजिद खान ने 70 फीसदी डायरेक्ट करने के बाद छोड़ा था और इसके बाद बचे हुए भाग को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। Also Read - 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज से पहले राम चरण के घर पहुंचे सलमान, जानें वजह
फरहाद सामजी को दिया जाएगा क्रेडिट
बताया जा रहा है कि फरहाद सामजी की पुरानी फिल्मों को देखते हुए सलमान खान ने 'कभी ईद कभी दिवाली' को बचाने का फैसला किया है। सलमान खान फिल्म में लीड रोल में हैं जिस कारण से हमेशा कैमरे के पीछ रहना संभव नहीं है। इसलिए फिल्म के प्रोड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर्स सलमान खान की मदद कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि सलमान खान चाहते हैं कि फिल्म के क्रेडिट से फरहाद सामजी का नाम नहीं हटाया जाए क्योंकि इससे फिल्म के बारे में गलत मैसेज जाएगा। फिल्म में जब भी फरहाद सामजी की जरूरत होगी उनकी मदद ली जाएगी। Also Read - Umang 2022: 'चिकनी चमेली' बनकर शहनाज गिल ने लूटी महफिल, वायरल हुआ डांस वीडियो
'कभी ईद कभी दिवाली' 30 दिसंबर को होगी रिलीज
फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जहीर इकबाल और आयुष शर्मा नजर आएंगे। हालांकि, जहीर इकबाल और आयुष शर्मा के बाहर होने की खबरें आ रही हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' 30 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।