Farhad Samji on Salman Khan's Kabhi Eid Kabhi Diwali: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। बीते कई दिनों से फिल्म की स्टारकास्ट में लगातार फेरबदल चल रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने संभाला है। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि सलमान और अस्सिटेंट दिरेक्टोस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और फरहाद सामजी सेट पर नहीं आ रहे हैं। फरहाद के सेट पर ना जाने की वजह सलमान खान के साथ क्रिएटिव डिफरेंस बताई गई थी। ऐसे में अब खुद फरहाद सामजी ने इन सभी बातों को लेकर बड़ा बयान दिया है। Also Read - Kabhi Eid kabhi diwali: पलक तिवारी के बाद शहनाज गिल भी दे सकती है सलमान खान को धोखा?
पिंकविला से बात करते हुए फरहाद सामजी ने बताया कि फिल्म को लेकर हर कोई अपना-अपना वर्जन लिख रहा है लेकिन हमने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। मीडिया या तो मेरे दिमाग को पढ़ रही है या फिर खुद ही भविष्यवाणी कर रही है। इसलिए मुझे लगता है कि चुप रहना ही सही है। मेरा मानना है, 'तूफान के पहले खामोशी होती है... और ये वो खामोशी का पल है।' Also Read - सलमान खान की 'भाईजान' नहीं बल्कि इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पलक तिवारी, जानिए नाम
निर्देशक ने आगे कहा, 'हम फिल्म के बारे में बात करेंगे और इसे सही समय पर रिलीज करेंगे। हम सभी हर दिन खूब मेहनत कर रहे हैं और मैं नहीं चाहता हूं कि मैं ही अपनी टीम की तारीफ करूं। जब हम फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे तो ये फैसला हमें उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए कि ये उन्हें कैसी लगी।'
सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, वेंकटेश और मालविका शर्मा जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। बीते कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से सलमान खान ने अपने फर्स्ट लुक की ये फोटो भी साझा की थी। Also Read - कंगना रनौत के इस दुश्मन के साथ शहनाज गिल ने मिलाया हाथ!! जानिए नाम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।