बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में सबसे पहले श्रेयस तलपड़े और अर्शदी वारसी की एंट्री हुई थी लेकिन बाद इन दोनों को आयुष शर्मा और जहीर इकबाल ने रिप्लेस किया था। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कलाकारों ने भी फिल्म छोड़ दी है। वहीं फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे सलमान खान मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष का निर्देशक फरहाद सामजी के साथ क्रिएटिव डिफरेंस था और सलमान खान ने आयुष को इन मामले से बाहर होने के लिए कहा। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'कभी ईद कभी दिवाली' से डेब्यू करने जा रहीं शहनाज गिल ने भी फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया है। Also Read - ये बॉलीवुड स्टार्स एक ही हसीना को दे बैठे थे दिल, फिल्मी गलियारों में जमकर हुआ था हल्ला!
'कभी ईद कभी दिवाली' छोड़ रही हैं शहनाज गिल
'कभी ईद कभी दिवाली' की लीड एक्ट्रेसेस पूजा हेगड़े और शहनाज गिल ने अभी तक अपना मन नहीं बदला था। ऐसे में अब बॉलीवुड लाइफ से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक, 'शहनाज गिल इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही थीं और एक्ट्रेस काफी परेशान हैं। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस पुनर्विचार कर रही हैं। फिल्म को लेकर लगातार चल रहे क्रिएटिव डिफरेंस के कारण शहनाज गिल ज्यादा खुश नहीं हैं। Also Read - Salman Khan की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये हसीनाएं, पहली बार दिखेगी ऑनस्क्रीन जोड़ी
सलमान खान ने दे है शहनाज गिल को ये राय
सूत्र ने आगे बताया, 'शहनाज गिल को अपने मेंटर सलमान खान पर पूरा भरोसा है और उन्होंने उन्हें धैर्य रखने का आश्वासन दिया है। सलमान खान ने कहा है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि शहनाज गिल इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म के लिए शहनाज गिल 100 प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रही हैं। वो अपने एक्सेंट पर भी काम कर रही हैं और फ्लूएंट हिंदी बोलना भी सीख रही हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।