Pooja Hegde Praise Salman Khan: पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इन दिनों कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से एक सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) भी है। यह पहली बार होगा जब पूजा हेगड़े और सलमान खान की जोड़ी दर्शकों को बड़े परदे पर दिखाई देगी। हालांकि फैंस भी इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेताब हैं। हाल ही में पूजा हेगड़े ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने सलमान खान को एक स्वीट और रियल इंसान बताया है। Also Read - 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज से पहले राम चरण के घर पहुंचे सलमान, जानें वजह
बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने सलमान के साथ काम करने के बारे में बताया और कहा, ‘वह बहुत प्यारे और बहुत रियल हैं। इसलिए किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना बहुत आसान है। मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे उनके बारे में यही चीज पसंद है। अगर आप किसी इंसान से प्यार करते हो तो उसे तुरंत बता सकते हो। अगर वह तुमसे नफरत करता है, तो तुम ये भी बता सकते हो।‘ उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि सलमान खान जैसा रियल इंसान कोई नहीं है।
पूजा और सलमान ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं जब अभिनेता मंच पर एक्ट्रेस के साथ अपने गाने 'जुम्मे की रात' के हुक स्टेप्स को कॉपी करने में असफल रहे थे। दुबई के कार्यक्रम की एक क्लिप ऑनलाइन सामने आई है जिसमें सलमान को पूजा के साथ देखा गया था। Also Read - अर्जुन कपूर- मलाइका अरोड़ा की शादी कभी नहीं होने देंगे ये 5 लोग, प्यार के इन दुश्मनों की वजह से कभी भी हो सकता है ब्रेकअप?
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के अलावा प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा फैंस उन्हें विजय की ‘बीस्ट’ में भी नजर आएंगी। Also Read - #30YearsOfSRK: सलमान-आमिर की इन छोड़ी हुई फिल्मों से सुपरस्टार बन गए शाहरुख खान, देखें लिस्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।