सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर खासा चर्चा मे आ गए हैं। खासतौर से इसकी स्टारकास्ट की वजह से। फिल्म में कभी कोई बाहर हो रहा है तो किसी की एंट्री हो रही है। इस वक्त फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और राघव जुयाल का नाम फिक्स है। उसके अलावा बाकी स्टारकास्ट ऊपर नीचे हो रही है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो सलमान खान अब साउथ इंडस्ट्री से एक्टर्स लेना पसंद कर रहे हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े और वेंकटेश पहले से ही साउथ से हैं और अब भाईजान ने एक और साउथ एक्टर को अपनी फिल्म में एंट्री दी है। इस एक्टर का नाम जगपति बाबू है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''सलमान खान एक पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं और कास्टिंग के मोर्चे पर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वो अपनी टीम के साथ बैठे और अपनी पसंद के एक्टर्स को चुना। फिल्म में सबसे पहले पूजा हेगड़े थीं, उसके बाद उनके करीबी दोस्त वेंकटेश थे। और अब, सलमान को तेलुगु इंडस्ट्री से एक और एक्टर मिल गया है और ये कोई और नहीं बल्कि जगपति बाबू हैं।'' Also Read - सलमान खान को जल्द मामा बना सकती है राखी सावंत, एक्ट्रेस ने खोला राज
सलमान ने पहले भी ऑफर की थी फिल्म
सलमान खान ने जगपति को पहले भी दबंग 3 ऑफर की थी लेकिन डेट्स के कारण वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। सोर्स ने आगे बताया, ''और अब, जब सलमान ने उन्हें इस रोल की पेशकश की, तो उन्होंने तुरंत हां कर दिया। टीम सलमान और वेंकटेश से लड़ने के लिए फिल्म में एक आइडल विलेन चाहती थी, और ऐसा करने के लिए जगपति से बेहतर कोई नहीं है।''
Also Read - 'बिग बॉस' का नाम सुनते ही दूर भागने लगते हैं ये सितारे, सलमान खान के शो को कई बार मार चुके हैं लात
जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम की भी होगी एंट्री?
कभी ईद कभी दिवाली में जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम की एंट्री की बात भी कही गई है। दोनों फिल्म में सलमान खान के भाई का रोल कर सकते हैं। राघव भी सलमान खान के भाई बनेंगे। इससे पहले जहीर इकबाल और आयुष शर्मा का फिल्म में लीड रोल था। हालांकि जस्सी और सिद्धार्थ पर भी अभी बात फाइनल नहीं है। Also Read - 100 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं ये एक्टर्स, कास्ट करने में निर्माताओं का निकल जाता है तेल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।