बुधवार को अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की शादी को 22 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक काजोल और अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी। इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को खास अंदाज में बधाई दी है। जहां अजय देवगन ने पत्नी काजोल के लिए एक खास तस्वीर शेयर की है। वहीं काजोल ने भी एक पुरानी तस्वीर के जरिए अपने रिश्ते के 22 साल पूरे होने पर बधाई दी है।
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक बॉटल है और इस पर काजोल के साथ अजय देवगन की तस्वीर बनी है। तस्वीर पर लिखा है, 'बॉटल्ड इन 1999' यानी कि साल 1999 में एक-दूसरे के साथ रिश्ते में बंध गए। तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने काजोल को टैग किया है। देखिए अजय देवगन का पोस्ट... Also Read - Abhishek- Aishwarya Anniversary Special: अभिषेक की शादी में किसी ‘खान’ को नहीं मिला न्योता, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी मिठाई
अजय के पोस्ट पर फैंस ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं काजोल ने पति अजय के लिए बहुत ही खास पोस्ट लिखा है। पोस्ट में अजय ने बताया कि वे आखिर अजय को क्यों देखती रहती हैं? काजोल ने अजय के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और साथ में लिखा, '...और आप सर, आप बहुत आकर्षक हैं। इसीलिए मैं आपको देखती रहूंगी।' देखिए काजोल का पोस्ट... Also Read - Ajay Devgn और Rohit Shetty को ताना मारने वाली Prachi Desai ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘मेरी उनसे कोई लड़ाई...’
मालूम हो, अजय और काजोल फिल्म इंडस्ट्री का एक प्यारा कपल है जो लोगों के लिए रिलेशनशिप गोल्स के लिए पर्फेक्ट उदाहरण है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' के दौरान हुई थी। काजोल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय के साथ शादी के लिए वे अपने पिता के खिलाफ चली गई थीं। साथ ही बताया कि दोनों की शादी किसी बड़े होटेल में नहीं बल्कि एक फार्महाउस की छत पर हुई थी। काजोल और अजय की जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में नजर आई है। इनमें 'प्यार तो होना ही था', 'तान्हाजी', 'दिल क्या करे' और 'इश्क' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। दोनों को एक बेटा (युग) और एक बेटी (न्यासा) है। Also Read - Ajay Devgn ने रखा OTT की दुनिया में कदम, Rudra: The Edge of Darkness में दिखेगा साइको लुक
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।