Kangana Ranaut consider for Sita- The Incarnation: भारत में इस समय एक साथ कई बिग बजट फिल्में बन रही हैं, जिनमें से ज्यादातर रामायण पर आधारित हैं। फिल्मकार रामायण को अलग-अलग एंगल से दर्शकों के सामने पेश करने के लिए कमर कस रहे हैं। बाहुबली सीरीज के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) भी रामायण की कहानी सीता के नजरिए से दर्शकों को दिखाएंगे। विजयेन्द्र प्रसाद ने कुछ समय पहले ही सीता- द इनकार्नेशन (Sita- The Incarnation) नाम की एक फिल्म का ऐलान किया है, जिसे बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा और देश की 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Day 1 Early Estimate: कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने की बंपर ओपनिंग, कंगना की 'धाकड़' को चटाई धूल
सीता- द इनकार्नेशन से जुड़ी खबरों में बीते दिनों ऐसी जानकारी दी गई थी कि मेकर्स ने इसके लिए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से बात की है। करीना कपूर खान ने इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे क्योंकि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए काफी लम्बा समय देना होगा। करीना कपूर खान का नाम सामने आते ही इंटरनेट पर काफी बवाल मचा था और लोगों ने अदाकारा को ट्रोल भी किया था।
हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि सीता- द इनकार्नेशन के मेकर्स करीना कपूर खान की जगह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फिल्म में साइन करने की सोच रहे हैं। फिल्म के राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने कंगना रनौत को फिल्म में लेने की इच्छा जताई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि बॉलीवुड की वीरांगना ही सीता- द इनकार्नेशन में नजर आएंगी। Also Read - Entertainment News of The Day: सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का विशाल कोटियान पर फूटा गुस्सा, रिहाना ने बेटे को दिया जन्म
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है, ‘सीता- द इनकार्नेशन से करीना कपूर खान का नाम जुड़ रहा है लेकिन मेकर्स ने बेबो को कभी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया ही नहीं किया था। केवी विजयेन्द्र प्रसाद को लगता है कि कंगना रनौत इस फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस रहेंगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक कास्टिंग को लेकर आखिरी फैसला नहीं लिया है।’ विजयेन्द्र प्रसाद इन दिनों ट्रिपल आर (RRR) में व्यस्त हैं, जिसे उनके बेटे एस.एस. राजामौली ने बनाया है। Also Read - कंगना रनौत के एक्शन सीन्स को देख धड़का फैंस का दिल, मुनव्वर फारूकी समेत इन सितारों ने की जमकर तारीफ
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।