Kangana Ranaut gifts expensive flats to sister Rangoli Chandel and brothers: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने परिवार से काफी करीब हैं। वो अक्सर अपने भाई-बहनों पर लाड़ लुटाती दिख जाती हैं। हाल ही में अदाकारा ने न सिर्फ अपने भाई बहनों पर खूब प्यार लुटाया है और उन्हें करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी गिफ्ट की है। सामने आईं रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए अदाकारा ने काफी बड़ी रकम खर्च की है। Also Read - Entertainment News Of The Week: Kangana Ranaut ने Akshay Kumar को बताया “डरपोक”, MS Dhoni की एक्स-गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने किया सगाई का ऐलान
‘धाकड़’ स्टार ने अपने भाई अक्षत रनौत, बहन रंगोली चंदेल और 2 और कजिन्स को चंडीगढ़ शहर में 4 फ्लैट्स खरीदकर गिफ्ट किए हैं। ये चारों फ्लैटेस बेहद पॉश इलाके में हैं। जहां पास में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, मॉल और खूबसूरत रेस्टोरेंट्स जैसी सुविधाएं हैं। इस इलाके में इन महंगे घरों को खरीदने के लिए अदाकारा ने करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है। सूत्र ने कहा है, ‘कंगना हमेशा ही अपने भाई बहनों के लिए बेहद सपोर्टिव रही है और वक्त आने पर वो इस बात को साबित भी करती रही हैं। इस बार उन्होंने चंडीगढ़ की बेहद पॉश लोकेलिटी में शानदार फ्लैट्स खऱीदे हैं। ये प्रॉपर्टी एयरपोर्ट के काफी करीब है। जहां खूबसूरत मॉल्स और शानदार रेस्टोरेंट्स हैं।’ Also Read - Thalaivi की Release Date बढ़ी आगे, Covid-19 की वजह से Kangana Ranaut ने उठाया बड़ा कदम
सूत्र ने बताया, ‘हिमाचली लोगों का हमेशा ही सपना होता है चंडीगढ़ जैसे शहर में मकान लेना और कंगना ने अपने भाई-बहनों के इस सपने को साकार कर दिया है।’ कंगना रनौत की दिलदारी वाकई काबिलेतारीफ हैं। बता दें कि अदाकारा बीते दिनों मनाली स्थित अपने घर पर ही थी। जहां से वो अक्सर अपने परिवार संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थी। यहां एक्ट्रेस के घर दो-दो शादियां भी थी। कंगना रनौत ने अपने भाई अक्षित और कजिन की शादी की पल-पल की जानकरी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दी थी। इन तस्वीरों ने लंबे वक्त तक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...