Kangana Ranaut ने रणबीर कपूर पर फिर साधा निशाना, भगवान राम के किरदार पर कमेंट कर कहा, 'पतला सफेद चूहा...'

Kangana Ranaut lashes out on Ranbir Kapoor: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर पर एक बार फिर अदाकारा कंगना रनौत ने करारा निशाना साधा है। फिल्म स्टार ने एक्टर को इस किरदार में कास्ट करने के लिए मेकर्स की जमकर आलोचना की।