Kangana Ranaut Praise Sanya Malhotra For outstanding Perfromance in Pagglait: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म 'पगलैट' (Pagglait) को 26 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटलिक्स पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा की अदाकारी को देखने के बाद फिल्म क्रिटिक्स भी एक्ट्रेस की सराहना कर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी फिल्म देखने के बाद सान्या मल्होत्रा की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने कहा है कि लोगों ने टैलेंट को अब पहचानना शुरू कर दिया है। Also Read - Kartik Aaryan, Govinda और Kangana Ranaut समेत इन 6 एक्टर्स ने उतारा बड़े-बड़े डायरेक्टर्स का नशा, इज्जत के लिए फिल्म को मारी लात
कंगना रनौत ने सान्या की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'वह बहुत अच्छी हैं .... मुझे खुशी है कि लोग उनके टैलेंट को पहचान रहे हैं। मैंने सुना है कि 'पगलैट' जिसे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया है खूब पसंद की जा रही है। सान्या मैं तुम्हारे लिए काफी खुश हूं। तुम हर चीज की हकदार हो और आपके लिए ढेर सारा प्यार।'
वहीं दूसरी तरफ कंगना से अपनी तारीफ सुनने एक बाद सान्या ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपका बहुत धन्यवाद, ये सच में मेरे लिए बड़ी बात है। फिल्म के बारे में बात करें तो 'पगलैट' एक विधवा लड़की संध्या गिरि के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा यानी संध्या अपने पति की मृत्यु पर शोक करने की अक्षमता से लड़ती है। Also Read - 'Dostana 2' से Kartik Aaryan का पत्ता साफ होते ही Karan Johar पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोली ‘वो इसे भी जान देने पर मजबूर…’
सान्या मल्होत्रा आखिर बार अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आई थीं। इस फिल्म में सान्या के साथ आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शैख, अभिषेक बच्चन और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। इसके अलावा सान्या जल्द ही 'लव हॉस्टल' में दिखाई देंगी। इस फिल्म की शूटिंग बड़ी तेजी से चल रही है। Also Read - Entertainment News Of The Week: Kangana Ranaut ने Akshay Kumar को बताया “डरपोक”, MS Dhoni की एक्स-गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने किया सगाई का ऐलान
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।