कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस तरह से कोरोना महामारी के बाद फिल्म 'भूल भुलैया 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के बाद पहले दिन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के रिलीज को बढ़ावा दिया है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बधाई दी है। Also Read - Entertainment News Of The Day: आर्यन खान ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, 'तनु वेड्स मनु' फ्रेंचाइजी में काम नहीं करेंगे आर माधवन
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है। कंगना रनौत ने लिखा है, 'भूल भुलैया 2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म करने के लिए बधाई। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सहित फिल्म की पूरी टीम को बधाई।' Also Read - कंगना रनौत की 'Tanu Weds Manu' फ्रेंचाइजी के साथ वापसी करेंगे R Madhavan?
Also Read - Entertainment News Of The Day: स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
'भूल भुलैया 2' के आगे फीकी पड़ी 'धाकड़'
अनीस बज्मी के डायरेक्श में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है। जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आया है। बताते चलें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'भूल भुलैया 2' से कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' टकराई है। दरअसल, दोनों फिल्में 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। जहां फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने अच्छा बिजनेस किया है, वहीं कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' बुरी तरह से पिट गई है।
स्टार्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' के बाद अब फिल्म 'तेजस' और फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में काम करती नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 2' के बाद अब फिल्म 'फ्रेडी' और फिल्म 'शहजादा' में काम करते दिखाई देंगे। वहीं, कियारा आडवाणी फिल्म 'जुग जुग जियो' और फिल्म 'गोविंदा तेरा नाम' मे नजर आएंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।