Kangana Ranaut called Diljit Dosanjh Khalistani: हॉलीवुड सिंगर रिहाना के एक ट्वीट ने भारत में घमासान मचा दिया है। रिहाना के ट्वीट के बाद इंटरनेशनल मीडिया ने भारतीय किसान आंदोलन के मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद भारतीय सरकार ने आधिकारिक बयान जारी करके अपना पक्ष रखा। इसी बीच कंगना रनौत ने रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए किसानों को आतंकवादी कह डाला। Also Read - Entertainment News Of The Week: Kangana Ranaut ने Akshay Kumar को बताया “डरपोक”, MS Dhoni की एक्स-गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने किया सगाई का ऐलान
कंगना रनौत के ट्वीट के जवाब में दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट किया और अब इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर लड़ाई हो रही है। कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी बताया है, जबकि पंजाबी सिंगर ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिन्दुस्तानी हैं।
कंगना रनौत ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘तेरी कनाडा गैंग कुछ नहीं कर पाएगी। खालिस्तान सिर्फ तुम लोगों के दिमाग का जो खालीपन है उसका नाम है। हम इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे, कर लो जितने चाहे दंगे और स्ट्राइक्स’ Also Read - Thalaivi की Release Date बढ़ी आगे, Covid-19 की वजह से Kangana Ranaut ने उठाया बड़ा कदम
‘देश सिर्फ भारतियों का है, खालिस्तानियों का नहीं, बोल तू खालिस्तानी नहीं है। कह कि तू खालिस्तान ग्रुप का सपोर्ट नहीं करता जो धरने में शामिल हुआ है। अगर तू यह कहता है तो मैं माफी मांगूगी और तुझे देशभक्त कहूंगी... मैं तेरे जवाब का इंतजार कर रही हूं।’ Also Read - Kangana Ranaut का खुलासा, मूवी माफिया से खौफ खाते हैं Akshay Kumar
दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि अब से वो अदाकारा के किसी ट्वीट का जवाब नहीं देंगे। दिलजीत दोसांझ के अनुसार, 'कंगना आज से मैं तेरे किसी ट्वीट का जवाब नहीं दूंगा क्योंकि तुझे ट्वीट-ट्वीट खेलने में मजा आने लगा है। बाकी लोगों को 100 काम होते हैं। वैसे भी तेरे जैसे से बात करने की कोई तुक नहीं है।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...