बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स पर निशाना साधते हुए देखा गया है। एक्ट्रेस मीडिया के सामने अपनी बात रखने में कोई झिजक महसूस नहीं करती हैं। 20 मई को कंगना रनौत की एक्शन ड्रामा 'धाकड़' (Dhaakad) रिलीज हुई। एक्ट्रेस अभी भी फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। 'धाकड़' के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने एक सवाल किया है। एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स क्यों नहीं करती हैं। इतना ही नहीं कंगना से फेयरनेस क्रीम को ना प्रोमोट करने के बारे में भी सवाल किया गया। Also Read - Most Searched Asian List 2022: उर्फी जावेद ने कंगना रनौत को दी पटखनी, बॉलीवुड के इन दिग्गजों पर भी पड़ी भारी
क्यों नहीं करती फिल्मों में आइटम सॉन्ग?
एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू में कंगना रनौत ने इन दोनों सवालों के जवाब दिए। एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया, तब उन्होंने कभी भी कोई आइटम सॉन्ग नहीं किया या फेयरनेस क्रीम का सपोर्ट नहीं किया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह एक स्टैंड लेने के लिए इंडस्ट्री में एक निश्चित मुकाम पर पहुंच गई है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी खुद को ऐसे किसी लेबल या एक्ट के साथ नहीं जोड़ा, जिसके लिए उन्हें कभी भी समझौता करना पड़ सकता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर मैं अपने करियर की बात करें तो ऐसा कुछ कंट्रोवर्सीज नहीं रही है। 20 सालों तक मैं चुप रही। फिर मैंने ऐसे सब्जेक्ट्स पर बोलना शुरू किया, जब मैं एक लेवल पर पहुंची हूं। Also Read - बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'धाकड़' बनकर आएंगी कंगना रनौत, इस डेट को स्ट्रीम होगी फिल्म
'धाकड़' में नजर आ रही हैं कंगना रनौत
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की 'धाकड़' 20 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत की। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद दर्शकों का 'धाकड़' को प्यार नहीं मिला। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत की 'धाकड़' को कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है। Also Read - एक-दूसरे की शक्ल से नफरत करते ये बॉलीवुड स्टार्स, एक गलती की वजह से बने कट्टर दुश्मन
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।