Kangana Ranaut Upcoming Movies Full List: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ‘मणिकर्णिका’ उर्फ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जब-जब बात होती है तो उनकी शानदार परफॉर्मेंस पर चर्चा शुरू हो जाती है। कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकारा हैं, जिनकी फिल्मों की सफलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नहीं बल्कि उनकी कहानियों से तय होती है। कंगना रनौत इस बात का खूब ख्याल भी रखती हैं कि दर्शकों के सामने अच्छी कहानी पेश की जाए ताकि उन्हें एंटरटेनमेंट का फुल डोल मिल सके। अदाकारा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो 'थलाइवी' और 'तेजस' सहित 5 ऐसी फिल्में लानी वाली हैं कि दर्शक सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाएंगे। आइए आपको कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट दिखाते हैं: Also Read - 'Dostana 2' से Kartik Aaryan का पत्ता साफ होते ही Karan Johar पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोली ‘वो इसे भी जान देने पर मजबूर…’
1. धाकड़ (Dhaakad):
डायरेक्टर रजनीश घई की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' में कंगना रनौत एक्शन मोड में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया है। कंगना रनौत 'धाकड़' से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती हैं। यह फिल्म अगर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती है तो कमाई के कई सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। Also Read - Entertainment News Of The Week: Kangana Ranaut ने Akshay Kumar को बताया “डरपोक”, MS Dhoni की एक्स-गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने किया सगाई का ऐलान
2. तेजस (Tejas):
फिल्म 'तेजस' में कंगना रनौत एयर फोर्स पायलेट के तौर पर नजर आएंगी। इस फिल्म में वो एक सशक्त महिला की कहानी पर्दे पर पेश करती दिखाई देंगी। फिल्म 'तेजस' से सामने आए उनके लुक्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। Also Read - Thalaivi की Release Date बढ़ी आगे, Covid-19 की वजह से Kangana Ranaut ने उठाया बड़ा कदम
3. मणिकर्णिका रिटर्न- द लेजेंड ऑफ डिंडा (Manikarnika Returns: The Legend Of Didda):
फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पेश की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। मणिकर्णिका सीरीज की अगली कड़ी में कंगना रनौत कश्मीर की रानी डिंडा की कहानी पेश करेंगी। इस फिल्म को कंगना रनौत बड़े स्तर पर शूट करने की प्लानिंग कर रही हैं।
4.थलाइवी (Thalaivi):
फिल्म 'थलाइवी' में कंगना रनौत जानी-मानी साउथ अदाकारा और राजनेत्री जयललिता की जिंदगी जीती दिखाई देंगी। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है, जिसे जबरदस्त लाइक मिले हैं। कंगना रनौत इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम जमाती दिख रही हैं।
5. इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म (A film on Indira Gandhi):
कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया है कि वो डायरेक्टर साई कबीर की अपकमिंग पॉलिटिकल फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर इन दिनों काम चल रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।