कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ख़बरों की माने कपिल ने कई दफे सुनील से मिलने की इच्छा जताई थी लेकिन लगता है सुनील अब अपने भाजी को माफ़ करने के मूड में नहीं है। हर कोई चाहता है की कपिल और सुनील का पैच अप हो जाए लेकिन अब इस स्तिथि में यह हो पाना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन नज़र आ रहा है। इतना ही नहीं अब कपिल के शो में सुनील ग्रोवर की जगह राजू श्रीवास्तव की एंट्री होने जा रही है। उन्होंने सुनील को इस शो में रिप्लेस किया है। हालांकि, कुछ दिनों पहले इन दोनों को फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया था।
कपिल अपने 'द कपिल शर्मा शो' के लिए फिल्मसिटी में शूटिंग कर रहे थे। तो वही दूसरी तरफ सुनील भी पास के एक स्टूडियो में इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग कर रहे थे लेकिन दोनों ने एक बार फिर से एक दुसरे को अवॉयड हो किया। वैसे, दोनों अगर चाहते तो मिलकर इस बात को खत्म कर सकते थे लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया। एक समय ऐसा भी था जब कपिल और सुनील टीवी इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के लिए मशहूर थे। हालांकि, कपिल के इस रैवये ने सुनील के दिल को तोड़ दिया है। [इसे भी पढ़ें: कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति ने किया खुलासा, 'द कपिल शर्मा' शो से लिया ब्रेक!]
कपिल को अपनी गलती का एह्सास हुआ हैं इसलिए उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे माफ़ी भी मांगी थी लेकिन सुनील ने उन्हें इस बार माफ़ नहीं करने की ठानी है। कपिल की इस गलती का सीधा असर उनके शो पर दिखा है। इस बार कपिल का टॉप 10 लिस्ट में था ही नहीं। यह देखकर कपिल को वाकई में काफी स्ट्रेस महसूस हो रहा होगा। आखिरकार 5 साल की उनकी मेहनत पर पांच मिनट के उस झगडे ने पानी जो फेर दिया है। Also Read - Ormax Most Liked shows: अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए खतरा बना 'भाग्य लक्ष्मी', लड़खड़ाए 'नागिन 6' के कदम
कपिल के शो होने के बाद सुनील ने एक बार फिर से डॉ मशहूर गुलाटी का मुखोटा पहनकर दिल्ली वाला को खूब हसाया। इस बार उनके साथ उनकी बम्पर (किकु शारदा) भी उनके साथ लाइव स्टेज शो में नज़र आये। कपिल के शो से अब तक सुनील के साथ साथ अली असगर, सुन्गंधा मिश्रा और चन्दन प्रभाकर एग्जिट ले चुके है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।