Subhash Ghai Talk About Ram Lakhan Remake: सुभाष घई (Subhash Ghai) की ब्लॉकबस्टर हिट 'राम लखन' (Ram Lakhan) ने गुरुवार को 33 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म के लीड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने फिल्म के दौरान स्पेशल डेज को सोशल मीडिया पर याद किया है। ईटाइम्स के साथ हाल ही में हुई बातचीत में सुभाष घई ने 'राम लखन' को बनाने के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में क्लियर किया। उन्होंने फिल्म के रीमेक को लेकर भी बात की। Also Read - रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी पर सुभाष घई ने तोड़ी चुप्पी !! बोले 'मैं खुश कि बच्चे ऋषि कपूर का सपना...'
सुभाष घई ने खुलासा किया कि उन्होंने राम लखन को एक प्रॉपर स्क्रिप्ट के बिना बनाया था। उन्होंने कहा, 'दरअसल मैंने जल्दबाजी में 'राम लखन' बनाना शुरू किया था। मैंने 'देवा' को ठुकरा दिया था और उसके बाद मुझे एक महीने के भीतर यह फिल्म शुरू करनी पड़ी। मेरे पास राम लखन के लिए एक प्लान था लेकिन मेरे पास कहानी नहीं थी। इसलिए मुझे एक कहानी और एक स्क्रीनप्ले लिखनी थी। एक महीने में शूटिंग शुरू करनी थी। मैंने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ 'मेरी जंग' और 'हीरो' जैसी फिल्मों में काम किया था। मैंने उनसे कहा कि मैं अगले महीने एक फिल्म शुरू करना चाहता हूं और वे मान गए। मैंने तीन फिल्मों के लिए माधुरी को साइन किया था। पहली थी 'उत्तर दक्षिण' और दूसरी थी 'राम लखन'।' Also Read - Bollywood की इन 8 अदाकाराओं के स्कैंडल्स और कंट्रोवर्सियल अफेयर्स ने उड़ा दी थी फैंस की नींद, देखें लिस्ट
उन्होंने आगे कहा, 'समस्या तब पैदा हुई जब मेरे तीन नियमित डिस्ट्रीब्यूटरों ने मुझे छोड़ दिया क्योंकि अनिल और जैकी की लेटेस्ट फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। इसलिए मुंबई, विदेशों, दिल्ली, यूपी और पश्चिम बंगाल में इन डिस्ट्रीब्यूटरों ने फिल्म छोड़ दी। मुझे फिल्म बनाने के बाद बेचनी थी लेकिन मैं इस फिल्म को बनाने के लिए दृढ़ था। मुझे शूटिंग के दौरान सुधार करना पड़ा। आज हर कोई एक बाध्य स्क्रिप्ट चाहता है। मैंने राम लखन को बिना प्रॉपर स्क्रिप्ट के बनाया और यह इतनी ब्लॉकबस्टर बन गई।'
फिल्म के रीमेक के बारे में बात करते हुए सुभाष घई ने कहा, 'यह आज भी और आने वाले वर्षों के लिए भी रिलेवेंट होगा। करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को रीमेक बनाना था लेकिन वे अपना समय ले रहे हैं। मुझे यकीन है कि जब भी फिल्म होगी इसे दोबारा बनाया जाए तो यह एक ब्लॉकबस्टर होगी क्योंकि इसमें अच्छे ड्रामा, स्टोरी, स्क्रीनप्ले और करैक्टर का कॉम्बिनेशन है।' Also Read - Bollywood की ये हस्तियां खो चुकीं हैं आपा, किसी को जड़ा थप्पड़, तो किसी के साथ हुई मारपीट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।