बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। बीते शनिवार को दो एक्टर कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अब खबर आ रही है कि मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए मेहमानों में से 50-55 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कौन-कौन इस वायरस से संक्रमित हुआ है। ये पता चला है कि इसमें बॉलीवुड कई टॉप एक्टर्स शामिल हैं। इस खबर के बाद लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। Also Read - Entertainment News Of The Day: टाइगर श्रॉफ ने साइन की एक्शन फिल्म! कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज हुआ केस
50-55 मेहमानों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मु्ताबिक, करण जौहर की 25 मई को जन्मदिन पार्टी में तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं। एक सप्ताह के बाद पता चला है कि 50-55 मेहमान पार्टी में शामिल होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एक सोर्स का कहना है, 'बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से करण जौहर के कई करीबी दोस्त पार्टी के बाद कोविड-19 पॉजिटिव हैं। हालांकि, उन्होंने खुलासा नहीं किया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन जो करण जौहर की पार्टी में नहीं ते, उन्हें कोरोना हो गया है। उन्हें अपनी एक एक्ट्रेस से ये वायरस मिला है, जिसके साथ वह अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे थे।' Also Read - 'करण जौहर हैं शादियों में आती कड़वाहट की वजह', सामंथा रुथ प्रभु ने क्यों कही ये बात, देखें वीडियो
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं फिल्मी हस्तियां
बताते चलें कि करण जौहर ने बीती 25 मई को अपने 50वें जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे। अंधेरी के यश राज स्टूडियो में आयोजित इस पार्टी में अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, तब्बू, ट्विंकल खन्ना, सोनाली बेंद्रे, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, जूही चावला, करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान सहित तमाम फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल हुई थीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।