करीना कपूर खान इस समय बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और बिजी अदाकाराओं में से एक हैं। दो दशकों के अपने करियर में बेबो ने कई शानदार फिल्में दी हैं। उन्हीं फिल्मों में एक हैं इम्तियाज अली निर्देशित 'जब वी मेट।' करीना कपूर खान की इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से जुड़ी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। Also Read - तैमूर संग निक्कर पहनकर घर से निकलीं करीना कपूर खान, फोटोज देख ट्रोल्स बोले, 'बच्चों के कपड़े...'
'जब वी मेट' से जुड़ी फोटो शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन दिया है, 'मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रियल में चाहता है। एक्चुअल में उसे वो ही मिलता है।' इस फोटो में करीना के साथ फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर और डायरेक्टर इम्तियाज अली नजर आ रहे हैं। यह फोटो 'नगाड़ा नगाड़ा' गाने की शूटिंग के दौरान की है। फोटो शेयर करते हुए करीना हार्ट इमोजी के साथ 13 ईयर ऑफ जब वी मेट का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। Also Read - अनुराग बासु की नेक्स्ट में होंगे Aamir Khan और Ranbir Kapoor !! डायरेक्टर ने कहा 'ये सच है कि...'
करीना कपूर खान फिलहाल अपने प्रेगनेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। करीना जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही है। करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कम्पलीट की है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए दी थी। Also Read - मम्मी करीना कपूर खान को घर पर छोड़कर मॉर्निंग वॉक पर निकले जेह, देखें क्यूट वीडियो
इसके फिल्म के अलावा करीना जल्द ही रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर समेत मल्टी-स्टारर पीरियड ड्रामा 'तख्त' में भी नजर आएंगी। वहीं शाहीद कपूर भी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।