Kareena Kapoor ने 'जब वी मेट' को बताया 'घर की खिचड़ी', बोलीं- 'तारीफ सुन-सुनकर हो गई हूं परेशान'

Kareena Kapoor Irritated By Geet Character Of Jab We Met: एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने अन्य किरदारों से 'गीत' की तुलना बार-बार सुनकर थक गई हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'जब वी मेट' को घर की खिचड़ी बताया है।