बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए कालिंपोंग में हैं। करीना कपूर इसकी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है। उन्होंने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने छोटे बेटे जहांगीर के साथ नजर आ रही हैं। फैंस को ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है और वह जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, करीना कपूर की इस तस्वीर पर अमृता अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर सहित तमाम सिलेब्स ने भी कमेंट किए हैं।
करीना कपूर और जेह की प्यारी तस्वीर
करीना कपूर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं। इसमें वह अपने बाल सही करवाने के साथ मेकअप करवा रही हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर अपनी टीम के साथ मेकअप करवा रही हैं और उनके सामने कुर्सी पर जहांगीर नजर आ रहे हैं। मां-बेटे का रिएक्शन देखने वाला है। करीना कपूर ने इस तस्वीर के साथ लिखा है कि कंपनी के सबसे अच्छे शख्स के साथ रेडी हो रही हूं। बताते चलें कि पहले सिर्फ करीना कपूर का बड़ा बेटा तैमूर लोगों का ध्यान खींचता था अब जेह भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। Also Read - Karan Johar Birthday: सैफ-करीना के आगे फीके पड़े बड़े बड़े स्टार्स, करण की पार्टी में बिखेरा जलवा
करीना कपूर के प्रोजेक्ट
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह वेब सीरीज में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह डायरेक्टर अद्वैत चंदन की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ काम करते नजर आएंगी। ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये तीसरा मौका होगा जब करीना कपूर और आमिर खान एक साथ फिल्म करेंगे। इससे पहले दोनों फिल्म 'थ्री इडियट्स' और फिल्म 'तलाश' में काम कर चुके हैं। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। Also Read - Karan Johar B'day Party Pics: बच्चों को घर में अकेला छोड़कर पार्टी करने निकलीं करीना कपूर, सैफ अली खान संग जमाया रंग
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।