Karisma Kapoor tests positive for Covid-19: ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस की बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने दी है। करीना ने गुरुवार के दिन काजोल को करिश्मा कपूर की तबीयत के बारे में बताया। काजोल और करीना एक-दूसरे से तब मिले जब वे पास में ही शूटिंग कर रहे थे और पपराजी ने उन्हें स्पॉट किया। उनकी मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया और अदाकाराओं को अपने परिवार, स्वास्थ्य, कोरोना वायरस और करीना के बेटे जेह के बारे में बात करते देखा गया।
वीडियो में करीना और काजोल को काले और सफेद रंग की ड्रेस में देखा गया। इस दुआरण दोनों ने कई मिनटों तक खड़े रहकर एक दूसरे से बात की। आप करीना को यह कहते हुए सुन सकते हैं, 'क्या हो रहा है?' काजोल को भी करीना से पूछते हुए सुना जा सकता है, ‘आपका न्यू बेबी कैसा है?’ जिस पर करीना जवाब देती हैं, ‘वो एक साल का हो गया है।’
इसके बाद काजोल ने कहा कि उनका भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। तभी करीना ने खुलासा किया कि बड़ी बहन करिश्मा कपूर का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘लोलो का टेस्ट कल ही पॉजिटिव आया है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर को आखिरी बार 2012 में आई फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में देखा गया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में कैमियो करते हुए देखा गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने कई सालों के बाद वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया था। सीरीज में उनकी अदाकारी को सभी ने खूब पसंद किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।