बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं। पहले उन्होंने महज 15 दिन में ही राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) की शूटिंग पूरी की और फिर 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग करने चले गए। 'भूल भुलैया 2' के बाद उन्होंने 'दोस्ताना 2' के बचे खुचे सीन्स शूट किए और इसके बाद अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'अल वैंकुठपुरमलो' के रीमेक में लग गए। Also Read - Kartik Aaryan ने चटाई Akshay Kumar और Varun Dhawan को धूल, Dhamaka बनी OTT पर बिकने वाली सबसे महंगी फिल्म
अब खबरें आ रही हैं कि उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है जिसमें वे एक क्रिकेटर का रोल प्ले करते नजर आएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म कारण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी 'गुंजन सक्सेना' फेम डायरेक्टर शरण शर्मा को दी गई है। एक सूत्र ने बताया, 'कार्तिक और शरण ने बीते कुछ महीनों में के मीटिंग्स की हैं और अब दोनों इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में साथ काम करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है और इसमें कार्तिक एक क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगे। ये कोई बॉयोपिक नहीं है लेकिन क्रिकेट पर आधारित फिल्म में इमोशंस और कई अच्छी बातें होने वाली हैं।'
फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी? इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन मेकर्स का प्लान है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाए। सूत्र ने बताया कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए मेकर्स एक टॉप ए लिस्ट एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस को भी फिल्म की कहानी पसंद आई है। जैसे ही कार्तिक फिल्म के लिए पेपर्स साइन करते हैं तो फिर उन्हें क्रिकेटर बनने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन को कोरोना हो गया था और 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहकर वे कोरोना से जंग जीतकर फिर से वापस आए हैं। Also Read - अगली फिल्म को लेकर फैली अफवाहों से उड़ी Karan Johar की नींद, ट्वीट कर Kartik Aaryan को दे दिया झटका
Also Read - Kartik Aryan की क्रिकेट बेस्ड फिल्म में इस हसीना ने मारी एंट्री, जानिए किसकी अदाओं पर क्लीन बोल्ड होंगे जनाब?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...