पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में या तो कोरियन फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं या फिर बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स सुपरहिट कोरियन फिल्मों को हिंदी में रीप्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी कोरियन फिल्म 'द आउटलॉज' की रीमेक है। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review: कार्तिक आर्यन ने फिल्म में डाली जान, एक्टर के फैन हैं तो देख सकते हैं मूवी
अब इसी लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल हो गया है। खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन ने एक सुपरहिट कोरियन फिल्म का रीमेक साइन किया है। इस रीमेक फिल्म को 'नीरजा' फिल्म के डायरेक्टर राम माधवनी निर्देशित करेंगे। हालांकि यह फिल्म किस कोरियन फिल्म की रीमेक होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब इस फिल्म का नाम पता चल गया है।
पिंकविला में छपी एक खबर के मुताबिक, यह कोरियन फिल्म 'टेरर लाइव' का रीमेक होगी। इसमें कार्तिक लीड रोल प्ले करेंगे। फिल्म में कार्तिक न्यूजमैन का किरदार निभाएंगे। अगर पुरानी फिल्म की बात करें तो फिल्म के लीड एक्टर एक आतंकवादी का इंटरव्यू करते हैं जिसने एक पुल को बम से उड़ा दिया था। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी जिसे राम माधवनी डायरेक्ट करेंगे। पहले भी इस फिल्म का रीमेक बनाने की खबरें थीं। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Twitter Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी स्टारर है एंटरटेनमेंट का पैकेज, थिएटर्स में बजीं तालियां
खबरों के मुताबिक पहले 'रईस' फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया इस रीमेक को डायरेक्टर करने वाले थे। बाद में उन्होंने फिल्म की स्टोरी में कुछ बदलाव कर उसे एक महिला आधारित फिल्म में बदलने की कोशिश की। हालांकि यह कुछ फिट नहीं बैठ सकी। फिल्म के लिए इमरान हाशमी और कृति सैनन को लॉक भी कर लिया गया था। इसके बाद कृति ने फिल्म के लिए मना किया और डायरेक्टर ने कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया लेकिन बात नहीं बनी और यह रीमेक ठंडे बस्ते में चला गया। अब यह फिल्म फिर से हिंदी में अडोप्ट की गई है। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म देख मम्मी-पापा ने दिया रिएक्शन, मीडिया के सामने बयां किया सच
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।