स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ को टीवी पर दस्तक दिए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और दर्शक इस सीरियल में आने वाले हर ट्विस्ट को काफी चाव से देख रहे है। लोगों को अनुराग और प्रेरणा के बीच दिखाई जा रही केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। खैर इसके बावजूद शो टीआरपी के रेस में लगातार पिछड़ रहा है। इसी वजह से शो के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट ले कर आने की तैयारी कर रहे हैं और ये ट्विस्ट इतना धमाकेदार होने वाला है कि 'कसौटी जिंदगी के' के सभी फैंस खुशी के मारे उछल पड़ेंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। दरअसल स्टार ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है जिसके मुताबिक शो में अब प्रेरणा और अनुराग की लवस्टोरी शुरू होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। Also Read - TV पर छह सालों बाद लौटेगा 'झलक दिखला जा', अदा खान सहित ये सितारे दिखाएंगे 10वें सीजन में डांस का जलवा
जी हां सही सुना आपने, शो के नए प्रोमो की माने तो आने वाले एपिसोड में अनुराग और प्रेरणा के इस बात का अहसास होने वाला है कि वो दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं, लेकिन दोनों को यह नहीं समझ आ रहा कि वो अपने दिल की बात एक दूसरे को कैसे बताएं। दूसरी तरफ प्यार के इस अहसास को समझने के बाद अब अनुराग ठान लेगा कि, वो नवीन बाबू से प्रेरणा को शादी नहीं होने देगा। वहीं प्रेरणा भी मन ही मन अनुराग को बहुत पसंद करती है। सामने आया प्रोमो इतना खूबसूरत है कि आप एक सेकंड के लिए भी इससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
नीचे देखें 'कसौटी जिंदगी के' का नया प्रोमो... Also Read - Dheeraj Dhoopar से पहले टीवी के इन सेलेब्स ने रातों रात सुपरहिट शोज को मारी लात, मेकर्स के भी फूले हाथ-पांव
अगर बात करें पिछले एपिसोड की तो शो में देखने को मिला कि अनुराग, प्रेरणा को इशारों में समझा रहा है कि वो नवीन बाबू से शादी न करे, लेकिन सच से अनजान प्रेरणा किसी की सुनने को तैयार नहीं है। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो के लिए अभी तक नहीं खुला इन सितारों का खाता, असमंजस में पड़े मेकर्स
‘इश्कबाज’ में होने जा रहे बदलाव को लेकर परेशान हुए फैंस, सुरभि चंदना ने पहली बार खोली अपनी जुबान
वही हाल ही में शो में एक महिला की एंट्री हुई जो नवीन बाबू के जाल का पहले शिकार बन चुकी है, जिसे नवीन ने शादी करके किसी अमीर को बेच दिया था। आने वाले एपिसोड में इस लेडी के आने से नवीन की असलियत लगभग सबके सामने आ ही जाएगी। अब नवीन की पोल सबके सामने खुलेगी या नहीं ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा। इतना तय है कि, अब दर्शकों को अनुराग-प्रेरणा की लवस्टोरी देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बहरहाल, आप अनुराग-प्रेरणा की इस प्यार की कहानी को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं? हमें कमेंट करेक बताएं।
बॉलीवुड और टीवी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।