Katrina Kaif breaks her silence on wedding rumours: बॉलीवुड लाइफ ने बीती रात ही आपको कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए बताया था कि मीडिया में फैल रही खबरें झूठी हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया था कि दोनों स्टार्स जब भी साथ दिखते हैं तो इनके बारे में ऐसी खबरें फैलने लगती हैं। अब यह एक रिवाज सा बन चुका है। कटरीना और विक्की का अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। Also Read - 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते करीना-कैटरीना समेत इन 8 स्टार्स की ये फिल्में
बॉलीवुड लाइफ ने शादी की खबरों पर कटरीना कैफ (Karina Kaif) से भी बात की है। अदाकारा कटरीना कैफ ने बॉलीवुड लाइफ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है कि उनके बारे में ऐसी बातें पिछले 15 सालों से हो रही हैं। कटरीना कैफ के अनुसार, ‘मुझे खुद नहीं पता है कि मेरे बारे में ऐसी अफवाहें क्यों फैल रही हैं। जब मेरे बारे में ऐसी खबरें आती हैं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि ये सही है या गलत? इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। पिछले 15 सालों से मेरे दिमाग में भी यही सवाल है कि क्या मैं शादी करने वाली हूं।’ Also Read - छुपाए नहीं छुपी इन सितारों की लव बाइट, Photos Viral होने पर जमकर हुई थी बदनामी
अदाकारा कटरीना कैफ बीती रात विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सेलेब्रिटी मैनेजर रेश्मा शेट्टी के ऑफिस पहुंची थीं। जैसे ही मीडिया में इन दोनों की तस्वीरें आईं, वैसे ही इंटरनेट पर ये खबर आग की तरह फैल गई कि दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस साल दिसम्बर के महीने में सात फेरे ले सकते हैं लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। Also Read - बिना मेकअप के कुछ इस तरह दिखती हैं बॉलीवुड हसीनाओं की शक्लें, Photos देख दांतो तले दबा लेंगे उंगली
कटरीना कैफ इन दिनों केवल अपने करियर पर फोकस करने के मूड में हैं। कटरीना कैफ के पास 'टाइगर 3' (Tiger 3) और 'फोन भूत' (Phone Bhoot) जैसी फिल्में हैं, जिनको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इनके साथ-साथ वो डायरेक्टर अली अब्बास जफर की सुपरहीरो मूवी के लिए भी कमर कस रही हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।