अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' एक प्यारी फिल्म है। कृति ने आईएएनएस को बताया, "'बरेली की बर्फी' मेरी पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग का पहला शेड्यूल मैंने तेजी से पूरा किया है और यह बहुत ही खास और अलग तरह की फिल्म है।"कृति पिछले हफ्ते अपने ब्रांड 'मिसेज टेकेन' की लांचिंग के दौरान यहां मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि फिल्म में कॉमेडी और रोमांस है।फिल्म 'बरेली की बर्फी' का निर्देशन फिल्म 'निल बट्टे सन्नाटा' के निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। Also Read - Adipurush: प्रभास ने रातों-रात फीस बढ़ाकर दिया निर्माताओं को बड़ा झटका, डगमगाया फिल्म का बजट
कृति ने फिल्म के निर्देशक और लेखक की प्रशंसा करते हुए कहा, "फिल्म को नितेश तिवारी ने बहुत ही खूबसूरती से लिखा है और अश्विनी अईयर ने बहुत अच्छे से फिल्म का निर्देशन किया है।"फिल्म 'बरेली की बर्फी' अगले साल 21 जुलाई को रिलीज होगी। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म उत्तर भारत के शहर बरेली पर आधारित है।फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं।[इसे भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म से हुई करियर की शुरूआत आज है बॉलीवुड में बड़ा नाम] Also Read - रणवीर-दीपिका नहीं, Sanjay Leela Bhansali ने लगाया इस फ्रेश जोड़ी पर दांव !! हिलेंगे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स
फिल्म में आयुष्मान प्रिटिंग प्रेस के मालिक की भूमिका में हैं। राजकुमार राव लेखक और कृति सीधी-सादी और आजाद ख्याल लड़की के किरदार में हैं।
बता दें हाल ही में सुशांत और कृति का एक डर्टी डांसिंग का विडियो भी लीक हुआ हैं।‘कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘जिस किसी ने यह वीडियो लिक किया हैं वो ध्यान से देखें जिसने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है पहले उसे ध्यान से देखें। मैं इस वीडियो में सुशांत के कान में कुछ बोलती नजर आ रही हूं। अगर आप इसे डर्टी डांस कहते हैं तो इसे लेकर आपकी परिभाषा बिल्कुल गलत है।‘ Also Read - Father's Day 2022: करण जौहर से लेकर ईशा गुप्ता तक, इन सितारों ने मनाया हैप्पी फादर्स डे
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।