रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार आज यानी 13 मई को रिलीज हो गई है। फिल्म से अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडे ने डेब्यू किया है और वो लीड रोल कर रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह को एक गुजराती कैरेक्टर में दिखाया गया है जो अपनी दूसरी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। जबकि उसकी ये बेटी अभी इस दुनिया में आई भी नहीं है और घरवाले चाहते हैं कि उसकी पत्नी (शालिनी पांडे) एक बेटे को ही जन्म दे। फिल्म रिलीज हो गई है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 3 से 3.5 करोड़ रुपये कमा सकती है।
हालांकि ये फिल्म कमाल आर खान यानी केआरके को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म को उनकी दूसरी सबसे बर्बाद फिल्म बताया है और यशराज की लगातार चौथी फिल्म। केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ''फिल्म जयेशभाई यशराज फिल्म्स की में चौथी और रणवीर सिंह की लगातार दूसरी सबसे खराब फिल्म है। दोनो को बधाइयां!'' Also Read - Karan Johar's 50th Birthday Bash: बी-टाउन की हसीनाओं ने करण जौहर की पार्टी की जमकर मस्ती, देखें इनसाइड पिक्स
इससे पहले केआरके ने रणवीर सिंह की पिछली फिल्म 83 को भी बेहद खराब कहा था। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का रोल किया था और इसमें 1983 के वर्ल्ड कप की कहानी दिखाई गई थी। Also Read - करण जौहर अगले साल डायरेक्ट करेंगे एक्शन मूवी; रणवीर-आलिया की फिल्म पर लीक की ये जानकारी
वहीं जयेशभाई जोरदार की बात करें तो फिल्म को पहले दिन ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। देशभर में फिल्म को 2500 स्क्रीन्स मिली हैं। फिल्म में रणवीर का किरदार एकदम अलग है। ट्रेलर रिलीज होते ही रणवीर सिंह को उनके इस नए कैरेक्टर के लिए खूब बधाइयां मिली थीं। Also Read - Entertainment News of The Day: 'कभी ईद कभी दिवाली' से आयुष शर्मा-जहीर इकबाल बाहर, राखी सावंत ने नए बॉयफ्रेंड संग की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।