बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्दी ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। रिलीज से पहले मेकर्स इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर सामने लेकर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए निर्माताओं ने बड़ी तैयारी की है। इस फिल्म का ट्रेलर आईपीएल फिनाले के दिन होगा। जिसे निर्माता पहली इनिंग्स के दौरान जारी करेंगे। फिल्म के ट्रेलर को सामने आने में अब जब सिर्फ एक दिन बचा है। तब इस फिल्म के ट्रेलर का पहला रिएक्शन सामने आ चुका है। जिसमें दावा किया गया है कि एक बार फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट सिनेमाघरों में धमाका करने की तैयारी में है। Also Read - 'Laal Singh Chaddha' से पहले इन हॉलीवुड रीमेक ने चमकाई आमिर खान की किस्मत, देखें लिस्ट
लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर का पहला रिव्यू आया सामने
दरअसल, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही देख लिया है। जिसके बाद वो अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूले। उमैर संधू ने ट्वीट कर लिखा, 'लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर शानदार है। आमिर खान, वाउ आपने कमाल कर दिया। करीना कपूर खान स्टनिंग लग रही हैं। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देने वाला है।' उमैर संधू का पहला रिएक्शन आप यहां देख सकते हैं। Also Read - आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से क्लैश होने जा रही 'रक्षाबंधन' पर अक्षय कुमार ने कहा, 'दोनों फिल्मों के दर्शक...'
कहां देखने को मिलेगा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर
सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्म का ट्रेलर ग्रैंड स्तर पर रिलीज करने वाले हैं। इसके लिए फिल्म स्टार ने आईपीएल फिनाले का दिन चुना है। जहां शाम के 6 बजे फिल्म स्टार अपनी फिल्म का ट्रेलर मैच के दौरान फर्स्ट इनिंग्स में ही रिलीज कर देंगे। इस फिल्म का ट्रेलर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखा जा सकेगा। साथ ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जारी होगा। Also Read - आमिर खान से पहले ‘Forrest Gump’ का हिन्दी रीमेक बनाने वाले थे ये 2 एक्टर्स, जानें नाम
हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर निर्देशक अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।