Lata Mangeshkar Ashes Immersed In Ramkund: लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन से उनके तमाम चाहने वालों को काफी दुख हुआ और लोगों ने अपने चहेती गायिका को श्रद्धांजलि दी थी। अब गुरुवार को लता मंगेशकर अस्थियों को उनके परिवार ने नासिक में गोदावरी नदी के किनारे पवित्र रामकुंड में विसर्जित कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीरें और जानकारी शेयर की है। Also Read - लता मंगेशकर से श्रेया घोषाल तक, इन सिंगर्स की आवाज ही नहीं बचपन की तस्वीरें भी हैं बहुत प्यारी
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ लिखा, 'दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों ने उनकी अस्थियां नासिक के रामकुंड में विसर्जित कर दीं।' लता मंगेशकर के अस्थि विसर्जन के दौरान उनके भतीजे आदिनाथ मंगेशकर और अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक प्रार्थना सभा रखी थी।
बताते चलें कि लता मंगेशकर का बीते रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। वह बीते करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं और कई अंगों के फेल हो जाने से उनका निधन हो गया था। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार रविवार की ही शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया था। उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, सचिन तेंदुलकर, अनुराधा पौढ़वाल, शंकर महादेवन, विद्या बालन सहित तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं। Also Read - Sidharth Shukla और Sushant Singh Rajput समेत ये 5 सेलेब्स कर गए नेक काम, मरने के बाद चैरिटी में गई संपत्ति
गौरलतब है कि लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर थिएटर में एक्टर और क्लासिकल सिंगर थे। इस तरह से उन्हें संगीत विरासत में मिला है। लता मंगेशकर का रूझान संगीत की तरफ हुआ और उन्होंने 5 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर ने अपनी 70 साल से ज्यादा गायकी में 36 भाषाओं की फिल्मों में 50000 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। Also Read - Holi 2022: Dilip Kumar से Sidharth Shukla तक, इन दिवंगत सितारों की फैमिली की होली होगी सूनी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।