Bollywood News: साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आज इंडस्ट्री में 20 साल पूरा कर लिया है। ‘कहो ना प्यार है’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया था। बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे। ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म रिलीज होने के बाद ऋतिक रोशन ने अपने एक्टिंग करियर में कभी पिछले मूड कर नहीं देखा। फिल्म इंडस्ट्री के साथ ऋतिक रोशन ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। इंडस्ट्री में 20 साल पुरे होने के बाद भारत रत्न और महान गायिका लता मंगेशकर एक्टर ऋतिक रोशन की तारीफ करती दिखाई दी। Also Read - Kangana Ranaut ही नहीं बल्कि ये सेलेब्स भी करते हैं करोड़ों की कार की सवारी, देखें पिक्स
गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘नमस्कार ऋतिक, आपका काम मुझे हमेशा बहुत अच्छा लगता है, मैं आपके परिवार को अपना परिवार समझती हूं। मैं बताना चाहूंगी कि हर साल रोशन जी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके बारे में लिखती हूं। वो एक बहुत बड़े संगीतकार थे।
गायिका लता मंगेशकर का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा ‘इन मीठे शब्दों के लिए, बहुत बहुत शुक्रिया लताजी. आपने यह कहकर मेरा मान बढ़ा दिया है!’ Also Read - पापा राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का फैमिली फंक्शन में किया स्वागत, तेजी से वायरल हो रही है ये फोटो
सोशल मीडिया पर गायिका लता मंगेशकर और अभिनेता ऋतिक रोशन का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहे है। आपको बात दें, ऋतिक रोशन के दादा का नाम रोशन लाल नागरथ थे। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग पहचना बनाई थी। 14 जुलाई को ऋतिक के दादा रोशन लाल नागरथ की जन्म जयंति होती है। 14 जुलाई को लता मंगेशकर ने रोशन लाल नागरथ की याद में एक गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस गाने के बोल 'रहे ना रहें' था। Also Read - सोहेल-सीमा से लेकर ऋतिक-सुजैन तक, इन बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज का तलाक पर हुआ अंत
मालूम हो कि बाकी बॉलीवुड सितारों की तरह गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। किसी न किसी मुद्दे पर वो अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।