काफी लम्बे समय के बाद ये हैं मोहब्बते के भल्ला परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है। पिछले कई दिनों से इशिता के परिवार में काफी तनाव का माहौल था खैर सब कुछ ठीक है। पूरा परिवार जहाँ अब बाला की शादी को लेकर काफी उत्साहित है वहीं इशिता के मायके वालों ने भी किरण को पूरी तरह से अपना लिया है। अभी कल के ही एपिसोड में आपने देखा कि भल्ला परिवार की सारी लेडीज बैचलर पार्टी में मस्ती कर रही थी। लेकिन इस परिवार में खुशियाँ ज्यादा देर नहीं टिक पाती है और इस धारावाहिक का जो नया प्रोमो सामने आया है इससे यह बात साबित हो गई है कि बहुत जल्द कुछ ऐसा होने वाला है जिससे इशिता पूरी तरह से टूटकर बिखर जाएगी।
इस लेटेस्ट प्रोमो में आप देखेंगे कि रमन इशिता को कह रहा है कि उसे बेटी और पति में से किसी एक को चुनना होगा। वहीं इशिता मंझधार में खड़ी होकर भी मजबूत होती हुई दिख रही है। इशिता रमन को यह कहती हुई नजर आ रही है कि रुही उनके रिश्ते की नींव है और वो उसकी पत्नी होने से पहले रुही की माँ है। वहीं रमन इशिता की इस बात को सुनकर कहता है कि उसके फैसले से इनकी जिंदगी बदलने वाली है। खैर यह प्रोमो जितना चौंकाने वाला है वहीं इससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो रमन ने इशिता के लिए इतना बड़ा फरमान जारी कर दिया। फिलहाल तो आप इस नए प्रोमो पर एक नजर डालिए। [इसे भी पढ़ें- 'ये हैं मोहब्बते' की सीधी सादी रौशनी की रीयल लाइफ की तस्वीरों को देखकर चौंक जाएंगे आप, देखें तस्वीरें] Also Read - करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को किया किस तो फैंस रोक नहीं पाए अपनी खुशी, बोले- 'ब्याह का टाइम...'
बता दें कि पिछले दिनों रुही और निखिल के रिश्ते को लेकर रमन काफी परेशान था क्योंकि निखिल की सच्चाई सामने आने के बाद रमन ने रुही से कह दिया था कि वह निखिल से दूर रहे। खैर काफी कोशिशों के बावदूज भी बार बार निखिल रुही से टकरा जाता है। खैर देखना होगा कि क्या निखिल की वजह से ही रमन ने इशिता के सामने यह शर्त रखी है? इस पर आपकी क्या राय है कमेंटबॉक्स में हमें जरुर बताएं। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा का साथ छोड़ेगा अभिमन्यु, शादी के दो दिन बाद ही मायके चली जाएगी नई दुल्हन
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।