Taapsee Pannu Share First Look From Looop Lapeta: साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हाल ही में अपनी आगामी स्पोर्ट्स फ्लिक रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) की शूटिंग पूरी की है। कोरोना काल के बाद एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग बिना ब्रेक लिए कम्पलीट करने में लगी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपकमिंग थ्रिलर ड्रामा 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। Also Read - Holi का नाम सुनते ही गायब हो जाते हैं Bollywood के ये 10 सितारे, लगता है रंगों के नाम से डर
तापसी पन्नू ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है। जब हमें खुद से ये सवाल करना पड़ता है। 'मैं कैसे यहां खत्म हो सकती हूं?' मैं भी यही सोच रही थी। नहीं शीट पॉट के बारे में नहीं, लेकिन शीट लाइफ को लेकर! हाय मैं सवी हूं और इस क्रेजी राइड पर आपका स्वागत है। #लूपलपेटा।'
आकशा भाटिया ( Aaksha Bhatia) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह 1998 की जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' (Run Lola Run) का हिंदी रीमेक है। बीते दिनों तापसी पन्नू ने गोवा से कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जहां वह फिल्म की शूटिंग कर रही थी। फिल्म की कहानी ऐसी महिला पर आधारित होगी, जिसे अपने प्रेमी को बचाने के लिए 20 मिनट में 100,000 ड्यूश मार्क की व्यवस्था करनी होती है। Also Read - Ranveer Singh और Vidya Balan समेत इन स्टार्स को अपने एवरेज लुक्स के चलते मेकर्स से सुननी पड़ी थी 'ना...', बार-बार होते थे रिजेक्ट
तापसी पन्नू 'लूप लपेटा' के अलावा जल्द ही क्रिकेटर मिताली राज (Cricketer Mithali Raj) की बायोपिक 'शाबाश मिठू' (Shabaash Mithu) और मर्डर मिस्ट्री 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) में अभिनय करेंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म 'बदला' (Badla) में देखा गया था। Also Read - Rashmika Mandanna से लेकर Samantha Akkineni तक, Tattoo की दीवानी हैं ये साउथ बालाएं, जानिए बॉडी पर लिखवाया क्या-क्या ?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...