Madhu Mantena ने लिया दूसरी शादी का फैसला, जून में इरा त्रिवेदी संग लेंगे सात फेरे!

Madhu Mantena Wedding News : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर मधु मंटेना की दूसरी शादी करने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वह योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी से शादी करने वाले हैं।