बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अदाकारा माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने अदाकारा को उनके जन्मदिन पर बेहद प्यारे अंदाज में विश किया है। सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने सोशल मीडिया पर अदाकारा को बर्थडे विश करते हुए एक बेहद प्यारा नोट लिखा है। माधुरी दीक्षित के पति श्री राम नेने ने सोशल मीडिया पर अदाकारा संग एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की बधाई, मेरी पत्नी, मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हें जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ मिले। आपको शानदार जन्मदिन और आने वाले कई अद्भुत वर्षों की शुभकामनाएं।' डॉ नेने की ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं।
फैंस को पसंद आई श्रीराम नेने संग माधुरी दीक्षित की तस्वीर
बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित संग श्रीराम नेने की ये तस्वीरें अदाकारा के फैंस को काफी भा रही है। इस तस्वीर को सिर्फ 1 ही घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस तस्वीर पर अदाकारा के चाहने वालों ने कमेंट करते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी हैं। Also Read - अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट हिट 'तेजाब' का बनेगा रीमेक, निर्माता मुराद खेतानी ने किया कन्फर्म
इन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं माधुरी दीक्षित
अदाकारा माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी रियलिटी शो डांस दिवाने को जज कर रही हैं। वो शो के बीते सीजन को जज कर रही थीं। इसके अलावा अदाकारा हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द फेम गेम में नजर आ चुकी हैं। अदाकारा के इस शो की जमकर तारीफ हुई थी। इतना ही नहीं, बीते दिनों अदाकारा मराठी फिल्मों की दुनिया में भी बिजी रही थी। हिंदी फिल्मों की बात करें तो धक-धक गर्ल बीती दफा करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म कलंक में नजर आ चुकी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।