साउथ फिल्म स्टार महेश बाबू की फिल्म 'भारत ऐने नेनू' का टीज़र लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही 65 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म के टीजर को रिलीज हुए अभी तक मात्र 17-18 घंटे ही हुए हैं। लेकिन फिल्म के टीजर के लिए इस कदर दीवानगी देखते हुए साउथ फिल्मों के हीरो महेश बाबू की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह फिल्म तेलगू भाषा में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ कियारा आडवाणी, प्रकाश राज जैसे कलाकार हैं। फिल्म को सिवा कोराताला ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म को डीवीडी प्रोडक्शन्स के बैनर तले लॉन्च किया जा रहा है। Also Read - 2025 तक रिलीज नहीं होगी महेश बाबू-राजामौली की #SSMB29, डायरेक्टर ने बताई वजह
यह फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म हैं जिसमें महेश बाबू मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में महेश बाबू की जबरदस्त स्पीच वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह फिल्म पहले 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसी दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला कारिकालन' के रिलीज होने के चलते फिल्म 'भारत ऐने नेनू' की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई और अब इसे 4 मई को रिलीज किया जाएगा। Also Read - रणबीर कपूर नहीं थे फिल्म 'एनिमल' के लिए पहली पसंद, संदीप ने पहले साउथ के इस स्टार को किया था अप्रोच
'भारत ऐने नेनू' का टीजर Also Read - Top 5 South Gossips Today: नागा चैतन्य के लिंकअप खबरों पर फटी सामंथा, रिलीज हुआ Varisu का फर्स्ट लुक
दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म 'काला कारिकालन' के तमिल टीजर को अब तक 1 करोड़ 78 लाख लोग देख चुके हैं जबकि इसे रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं। हालांकि यह फिल्म तमिल भाषा के अलावा तेलगू, और हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में महेश बाबू इस मामले में रजनीकांत को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले महेश बाबू और कोरातला सिवा साल 2015 में एक्शन से भरपूर फिल्म 'श्रीमानथुडू' के साथ स्लिवर स्क्रीन पर आए थे। फिल्म में श्रुति हासन मुख्य नायिका थीं। इस फिल्म के लिए ऑन स्क्रीन कपल को एसआईआईएमए अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद एक बार फिर सिवा और महेश बाबू अपने फैंस के लिए एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामे से भरपूर फिल्म लेकर आए हैं।
बॉलीवुड लाइफ की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।