Sign In

शाहरुख की तारीफ करने पर माहिरा खान को कहा गया 'बेशर्म', सीनेटर बोले- पैसों के लिए इंडियन एक्टर पर फिदा होती हैं

Mahira Khan Troll By Pakistan Senator: पाकिस्तानी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान, शाहरुख खान को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तानी सीनेटर के निशाने पर आ गई हैं। सीनेटर ने माहिरा खान को न केवल मानसिक रूप से बीमार बताया, साथ ही उनके खिलाफ भद्दे कमेंट भी किये।