Sign In

Manoj Bajpayee On Depression: NSD से रिजेक्शन के बाद डिप्रेशन में पहुंच गए थे मनोज बाजपेयी, मन में आने लगे थे सुसाइड के ख्याल

Manoj Bajpayee Revealed He Gets Suicidal Thoughts During Depression: एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने डिप्रेशन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे थे।