विदेश के बाद भारत में भी शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगने लगे है। इसके बाद से इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। इन आरोपियों के खिलाफ इंडस्ट्री भी कड़े कदम उठाना शुरू कर चुकी है और अब इस मामले में नई गाज सिंगर-म्यूजकि कंपोजर अनु मलिक पर गिरी है। ताजा मामले में गायक-संगीतकार अनु मलिक को रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 10’ से बाहर कर दिया गया है। Also Read - रिएलिटी शो जीतने के बाद भी गर्दिश में रहे इन सेलेब्स के सितारे, कई तो आज भी गुमनामी में बिता रहे हैं जीवन
बता दें कि अनु मलिक पर सिंगर सोना महापात्रा सहित 4 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए है। ऐसे में चैनल ने एक अहम फैसला लेते हुए अनु मलिक को शो के जज पैंनल से हटा दिया है। रविवार को चैनल ने एक बयान जारी करते हुए कहा, अनु मलिक अब इंडियन आइडल 10 शो का हिस्सा हिस्सा नहीं होगें, लेकिन शो पहले की ही तरह जारी रहेगा। आने वाले एपिसोड्स में विशाल और और नेहा कक्कड़ के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री की कोई बड़ी हस्ती जल्द ही शो का हिस्सा बनेगी।
खबरों की माने तो, अनु मलिक के शो से बाहर होने के बाद सलीम और सुलेमान मर्चेंट इस शो में जज के तौर पर नजर आने वाले हैं। वहीं, चैनल के इस बयान पर सफाई देते हुए अनु मलिक ने कहा कि वो खुद ही इस शो से अलग हो रहे, हैं क्योंकि इस शो के कारण वो अपने काम पर पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे। साथ ही साथ उन्होंने चैनल का उनकी परेशानी समझने के लिए आभार भी जताया है। Also Read - Aditya Narayan ने दिखाई नन्ही बिटिया की पहली झलक, कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया को कहा अलविदा
#Me Too कैंपेन के तहत 4 सिंगर्स ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इनमें सिंगर सोना महापात्रा, श्वेता पंडित जैसे उभरते कलाकारों का नाम शामिल है। श्वेता महापंडित ने अनु पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, उन्होंने काम देने के बदले Kiss की डिमांड रखी थी, उस समय वो सिर्फ 15 साल की थी। वहीं सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। हालांकि, अनु मलिक शुरु से ही इन आरोपों को खारिज करते आ रहे हैं ऐसे में चैनल की तरफ से यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। Also Read - Aditya Narayan होस्टिंग छोड़ Bigg Boss OTT 2 में रखेंगे कदम? अटकलों पर सिंगर ने दिया ये जवाब
बॉलीवुड के किस्सो-कहानियों और चटपटी खबरों की दुनिया में बने रहें और ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।