बॉलीवुड के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती उस समय काफी परेशान हो गए जब उनकी अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद फैंस तरह-तरह की कयासबाजी करने लगे। फिर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पूरी सच्चाई बताई तो फैंस की जान में जान आई। मिमोह चक्रवर्ती ने अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट दिया है। Also Read - Happy Birthday Madhuri Dixit: कभी इन एक्टर्स के लिए धड़कता था माधुरी दीक्षित का दिल, देखें PHOTOS
मिमोह चकवर्ती ने दिया हेल्थ अपडेट
मिमोह चक्रवर्ती ने बताया है कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती को किडनी में स्टोन होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। मिमोह चक्रवर्ती ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर अस्पताल से वायरल तस्वीर उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती की ही है। मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ अपडेट सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। Also Read - Hunarbaaz के विनर आकाश सिंह बॉलीवुड के इस सुपरस्टार संग करना चाहते हैं काम, जानिए नाम
मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर हुई वायरल
बताते चलें कि बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी डॉ. अनुपम हाजरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मिथुन चक्रवर्ती की फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है। इसमें वह उनके साथ नजर आ रहे हैं और इन्ही में से एक तस्वीर में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। डॉ. अनुपम हाजरा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम मिथुन दा जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।' Also Read - Hunarbaaz Desh ki Shaan Winner 2022: आकाश सिंह ने फाइनलिस्ट के जबड़े से झटकी ट्रॉफी, ऑडिशन में जीता था परिणीति चोपड़ा का दिल
मिथुन चक्रवर्ती के प्रोजेक्ट
मिथुन चक्रवर्ती के काम की बात करें तो वह हाल ही में विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर भी मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं, मिथुन चक्रवर्ती को टीवी पर आने वाले शो 'हुनरबाज' में बतौर जज देखा गया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।