बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो बेबी बम्प के साथ दिखी थी। नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए अमृता राव काफी उत्सुक हैं। वहीं पति आर जे अनमोल इन दिनों उनका खूब ख्याल रख रहे हैं। अमृता राव ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अमृता राव (Amrita Rao) ने जानकारी दी है कि वो प्रेगनेंसी के नौवें महीने में हैं। सामने आए इस वीडियो में अमृता राव गुलाबी रंग की साड़ी में दिख रही हैं। Also Read - Chris Rock से पहले इन 8 सितारों की भी हो चुकी है धुलाई, किसी ने खाया मुक्का तो किसी को पड़ा चांटा
अमृता राव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'नवरात्रि और नौ महीने...!!' अमृता राव ने आगे लिखा है, 'मैं नवरात्रि के शुभ महीने में प्रेगनेंसी के नौवें महीने का गवाह बनने के लिए खुद को धन्य मानती हूं। ये नौ दिन दुर्गा मां और उनके नौ अवतार को समर्पित होते हैं। मैं खुद मां के अवतार को धारण करने के लिए जिंदगी के नए पड़ाव पर पहुंचने वाली हूं। मैं ब्रह्मांड के सबसे अधिक महिला ऊर्जा को नमन करती हूं। भगवान हर एक मां को आशीर्वाद दें और नई मम्मियों को नन्हें ढेर सारी शक्ति दें। आप सभी को अष्टमी की शुभकामनाएं।'
नीचे देखें अमृता राव का वीडियो... Also Read - Amy Jackson से लेकर Amrita Rao तक...इन हीरोइनों ने ब्रेस्टफीडिंग फोटो शेयर कर तोड़े स्टीरियोटाइप, देखें पूरी लिस्ट
चार साल पहले हुई थी आर जे अनमोल से शादी
जाने-माने आर जे अनमोल और अमृता राव ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया था। आज से चार साल पहले अमृता राव और आर जे अनमोल ने शादी रचा ली थी। Also Read - Shahid Kapoor Birthday Special: मीरा कपूर को दुल्हन बनाने से पहले इन हसीनाओं के दिल से खेल चुके थे Shahid Kapoor, देखें लिस्ट
ऐसे मिले थे अमृता राव और आर जे अनमोल
आर जे अनमोली और अमृता राव की लवस्टोरी काफी फिल्मी है। अमृता राव किसी फिल्म के सिलसिले में आर जे अनमोल को इंटरव्यू देने पहुंची थीं। बस यहीं पर अमृता राव आर जे अनमोल को अपना दिल दे बैठी थी। वैसे आपको अमृता राव का नया वीडियो कैसा लगा?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।