कुछ दिनों पहले यह कन्फर्म हुआ था कि सलमान खान टीवी की नागिन उर्फ़ मौनी रॉय को लांच करने जा रहे है। इतना ही नहीं यह भी सुनने के में आ रहा था कि मौनी को डेब्यू करने के साथ साथ सलमान खान इस फिल्म में होने लेकिन लगता हैं अब मौनी के डेब्यू को लेकर कुछ खिंचा तानी चल रही है। यह बताया जा रहा हैं कि सलमान खान के साथ नहीं बल्कि अक्षय कुमार के साथ टीवी की यह खूबसूरत नागिन अपना डेब्यू करेंगी।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार मौनी रॉय अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के मेन लीड का हिस्सा बन सकती है। बता दें कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने रीमा कागती की 'गोल्ड' को साइन किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय हॉकी टीम के कोच बलबीर सिंह का किरदार निभार रहे है। बलबीर को मैदान में गोल का उस्ताद माना जाता हैं। बलबीर सिंह, आज 92 साल के हो चुके हैं और अपने देश से दूर रहकर कनाडा में अपने फॅमिली के साथ रहते हैं। [इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में अक्षय कुमार बनायेगे रिकॉर्ड और जीतेंगे 'गोल्ड'] Also Read - PICS: मौनी रॉय ने दिखाईं कातिल अदाएं, फोटोज देखकर फैंस हुए मस्त
बलबीर सिंह पर ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड है। 1952 का साल ओलम्पिक खेलों में बलबीर सिंह के नाम रहा उन्होंने इस एतिहासिक मैच में पांच गोल किये थे जिसमे भारत ने नीदरलैंड को 6 -1 से हराया था। साल 1977 में बलबीर सिंह ने ‘ द गोल्डन यार्डस्टिक ‘ नाम से अपनी आत्मकथा भी लिखी थी। अब तक इस फिल्म की हीरोइन का नाम कन्फर्म नहीं हुआ हैं। इससे पहले यह सुनने में आ रहा था कि अक्षयकुमार की रुस्तम को स्टार एषा गुप्ता भी अक्षय के साथ काम करने के लिए काफी ट्राय कर रही है। लेकिन लगता हैं अब मौनी रॉय का नाम कही न कही इस फिल्म के लिए सामने आ रहा है। फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी (एक्सेल एंटरटेनमेंट) प्रोड्यूस कर रही है।
बहरहाल, अगर मौनी अक्षय के साथ फिल्म में काम करती हैं तो उनके लिए वो अच्छा ब्रेक होगा। साथ ही यह भी ख़बरें आ रही थी किओते परदे की खूबसूरत अदाकारा को सलमान खान लांच कर सकते थे। सलमान खान और मौनी रॉय काफी अच्छे दोस्त भी है। लेकिन लगता हैं सलमान खान के साथ डेब्यू करना मौनी के लिए अब एक सपना ही रह गया है। Also Read - 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज से पहले राम चरण के घर पहुंचे सलमान, जानें वजह
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।