Raai Laxmi Announces Her Engagement: भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) इन दिनों इंटरनेट पर छायी हुई हैं। राय लक्ष्मी ने अपनी सगाई का ऐलान करके इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। राय लक्ष्मी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया है कि वो जल्द ही अपने पार्टनर के साथ जन्मों-जन्मों के बंधन में बंधने वाली हैं। राय लक्ष्मी ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस बात का ऐलान किया है। राय लक्ष्मी के इस स्टेटमेंट पर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं। Also Read - Entertainment News Of The Week: Kangana Ranaut ने Akshay Kumar को बताया “डरपोक”, MS Dhoni की एक्स-गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने किया सगाई का ऐलान
राय लक्ष्मी ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, ‘पिछले काफी समय से लोग मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए मैं इसका जवाब दे रही हूं। पहली बात तो यह कि मैं अपना रिश्ता किसी से छुपा नहीं रही हूं। मुझे लगता है कि इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है ? इसके साथ-साथ मैं प्राइवेसी चाहती हूं। जी हां, हम लोगों ने कुछ करीबी दोस्तों को न्योता भेजा है। मैं 27 अप्रैल 2021 के दिन सगाई कर रही हूं। यह सब अचानक हो रहा है लेकिन मेरा परिवार खुश है। मैं भी उस इंसान की होने के लिए तैयार हूं, जिसके साथ मुझे पूरी जिंदगी गुजारनी है।’
Also Read - Raai Laxmi, Pooja Hegde और Kajal Aggarwal समेत इन साउथ एक्ट्रेसेस की हॉटनेस के सामने फीकी पड़ जाती हैं बॉलीवुड अदाकराएं, देखें PHOTOS
महेन्द्र सिंह धोनी के साथ रह चुका है गहरा रिश्ता:
महेन्द्र सिंह धोनी ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी, तब राय लक्ष्मी के साथ उनका नाम जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि महेन्द्र सिंह धोनी दिल-ओ-जान से राय लक्ष्मी से प्यार करते थे। इन दोनों के रिश्ते ने मीडिया में काफी दिनों तक खलबली मचाई थी। धोनी और राय लक्ष्मी का रिश्ता क्यों खत्म हुआ इसका असली कारण किसी को नहीं पता है लेकिन राय लक्ष्मी ने ब्रेकअप के सालों बाद इस रिश्ते को अपनी गलती बताया था। Also Read - MS Dhoni पर जान छिड़कने वाली Raai Laxmi ने ब्रेकअप के बाद रिश्ते को बताया था "बड़ी भूल", इस वजह के चलते अलग हुए रास्ते
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...