Nawazuddin Siddiqui On The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों अपनी कमाई से लेकर आपने बातों को लेकर खूब चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर सब अपनी राय दे रहे है। कोई इस फिल्म की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है, तो कोई इसकी जमकर बुराई कर रहा है। इस फिल्म को लेकर राजनितिक दल भी अपनी राय रख रहे है। अब इसी बीच बॉलीवुड के स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर कई सारी बातें बोली है, जिसे लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। तो चलिए जानते है आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्या बोला है। Also Read - Nawazuddin Siddiqui Birthday: वन नाइट स्टैंड से लेकर महिला को थप्पड़ मारने तक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बड़े विवाद
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर बोली ये बात
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली अनुपम खेर की की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ के बड़े स्टार भी इस फिल्म को लेकर अपनी बात रखता हुआ नजर आ रहा है। अभी हाल ही में आमिर खान (Aamir khan) ने 'द कश्मीर फाइल्स' की जमकर तारीफ की थी, तो प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इस फिल्म की खूब बुराई की थी। अब 'द कश्मीर फाइल्स' पर चुप्पी तोड़ते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी इस पर आपना रिऐक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि 'मैंने अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है, लेकिन मेरा मन है मैं देखूंगा और ज़रूर देखूंगा'। इसके आगे बोलते हुए उन्हें कहा कि हर फिल्म को बनाने का हर डायरेक्टर का अपना नजरिया होता है। Also Read - चौकीदारी करने से लेकर सुपरस्टार बनने तक, ऐसे बदली नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत
क्या है द कश्मीर फाइल्स में? Also Read - इरफान खान से लेकर गोविंदा तक, ये दिग्गज स्टार्स कभी नहीं बने कॉफी विद करण का हिस्सा!
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके कश्मीर घाटी से हुए पलायन पर बनी है। इस फिल्म की पीएम मोदी से लेकर कई बड़े नेता तारीफ कर चुके है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: March 27, 2022 2:29 PM IST