'संजू' की रिलीज के दो हफ्ते बाद इस फिल्म का एक नया गाना सामने आया है। इस गाने के वीडियो को फिल्म की रिलीज के बाद शेयर किया गया है। गाने में करिश्मा तन्ना और रणबीर कपूर के बीच रोमांटिक सीन दिखाया गया है और इस गाने को आप झेल नहीं पाएंगे। जिन लोगों ने ये फिल्म देख ली है उन्हें इस गाने की सिचुएशन पता है और इस गाने को वो देख भी चुके हैं लेकिन जिन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है वो ये गाना देखकर चकरा जाने वाले हैं। बता दें कि इस गाने में भले ही 'संजू' बाबा बने रणबीर कपूर, टीवी की 'नागिन' करिश्मा तन्ना के साथ इश्क फरमाते दिख रहे हों लेकिन दरअसल फिल्म में वो करिश्मा तन्ना के साथ रोमांटिक पेयर में नहीं दिखे हैं। फिल्म में करिश्मा का बेहद छोटा और अहम किरदार है। इसके बावजूद इस छोटे से रोल में भी करिश्मा फिल्म में अपनी छाप छोड़ जाती है। इस गाने में विक्की कौशल भी हैं और वो सो रहे हैं। इस गाने को संगीतकार ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है, जबकि इसे आवाज दी है निकिता गांधी ने। गाने को बोल इरशाद कामली ने लिखे है। Also Read - स्विमिंग पूल में नागिन की तरह बलखाईं करिश्मा तन्ना, बिकिनी पहन पार कीं बोल्डनेस की हदें
देखिए वीडियो
'संजू' की रिलीज को 3 हफ्ते हो चुके हैं और ये फिल्म लगातार तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटाने में लगी हुई है। फिल्म के तीन हफ्ते के अंदर 'संजू' देश में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है और शनिवार, रविवार में ये इसके भी आगे निकल कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। Also Read - 51 साल बाद राजेश खन्ना- अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्म 'आंनद' का बनेगा रिमेक, सामने आई ये जानकारी
वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में फिल्ममेकर्स की खुशी भी सांतवे आसमान पर होगी और इस फिल्म से रणबीर कपूर को बेहद जरुरी और बड़ा ब्रेक थ्रू मिला है। संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर ने अपनी बेजोड़ एक्टिंग की छाप छोड़ी है और एक बार फिर साबित कर दिया है कि अदाकारी उनके खून में दौड़ती है। वैसे, आपको ये गाना कैसा लगा हमें कमेंट कर बता सकते हैं। करिश्मा तन्ना छोटा सही, लेकिन दमदार रोल के साथ फिल्मी दुनिया में 'संजू' के साथ एंट्री कर ली है। Also Read - इन स्टारकिड्स पर फूट चुका है 'धाकड़' स्टार कंगना रनौत का गुस्सा, कभी कहा 'उबले हुए अंडे' तो कभी उड़ाया टैलेंट का मजाक !!
बॉलीवुड के किस्सो-कहानियों और चटपटी खबरों की दुनिया में बने रहें और ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।