हमसब जानते हैं कि सनी देओल 80 और 90 के दशक में कितना बड़ा नाम हुआ करते थे। इन दोनों दशकों में सनी देओल के नाम मात्र से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुआ करती थीं। घायल, दामिनी, घातक, जीत न जानें कितनी ही फिल्मों ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अगर ऐसा कहा जाए कि जो समय आजकल सलमान खान का चल रहा है, वो 80 और 90 के दशक में सनी देओल का हुआ करता था तो गलत नहीं होगा। शायद इसीलिए सनी देओल को बॉलीवुड का असली एक्शन स्टार कहा जाता है। हालांकि उन्होंने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर एक बहुत बड़ी गलती की थी। वो गलती थी बॉबी देओल के डेब्यू के समय कई सुपरहिट फिल्मों को छोड़ देना।
बॉबी देओल ने भी कई बार इस बात को लोगों के बीच स्वीकार किया है कि जब उनकी पहली फिल्म 'बरसात' आने वाली थी तो उनके बड़े भाई सनी देओल ने कई फिल्मों से किनारा कर लिया था। ताकि सनी उनकी डेब्यू फिल्म पर ज्यादा ध्यान दे पायें। बताया जाता है कि डायरेक्टर राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्म 'करण-अर्जुन' भी पहले सनी के पास गई थी। असल में राकेश यह फिल्म सनी और बॉबी को लेकर बनाना चाहते थे क्योंकि यह दो भाइयों की कहानी थी लेकिन सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी के करियर से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया और बाद में सलमान-शाहरुख को यह मिली। जो कि 90 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। Also Read - बिकिनी में अमीषा पटेल ने दिखाया कर्वी फिगर, 46 की उम्र में पार की बोल्डनेस की हदें
हालांकि सनी के यह सारे फैसले उस वक्त सही साबित हुए क्योंकि बॉबी की 'बरसात' सुपहिट रही और जिसके बाद बॉबी की बॉलीवुड में कहानी चल पड़ी। इसके बाद उन्होंने 'बादल', 'गुप्त', 'सोल्जर' जैसी सुपरहिट फिल्में की और अपना एक अलग मुकाम बना लिया। लेकिन बॉबी अपनी इस सफलता को बहुत दिनों तक बरकरार नहीं रख पाये और इंडस्ट्री से गायब हो गए। सनी देओल के जो फैसले उस वक्त सही लग रहे थे वो एक समय के बाद गलत साबित हो गए क्योंकि उन्होंने बॉबी को लांच करने के लिए जिन फिल्मों को छोड़ा था वो उस समय की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्में साबित हुईं। [इसे भी पढ़ें- शॉकिंग !! अपने बेटे के लिए सनी देओल ने छोड़ी ‘बाहुबली’ के लेखक की फिल्म !!] Also Read - #30YearsofSRK: किंग खान की राह में इन सितारों ने बिछाए थे रोड़े, एक की तो आंखों में उतर आया था खून !!
एक बार फिर से सनी देओल ने कुछ ऐसा ही फैसला लिया है। आज आई एक खबर के अनुसार सनी देओल ने बाहुबली सीरीज के लेखक के.वी. विजेन्द्र प्रसाद की लिखी हुई फिल्म 'मेरा भारत महान' करने से इंकार कर दिया है। जिसकी वजह है उनके बेटे की डेब्यू फिल्म 'पल-पल दिल के पास', असल में सनी देओल इस फिल्म से अपने बड़े बेटे करण सिंह देओल को बॉलीवुड में लांच करेंगे। जिसका डायरेक्शन वो खुद कर रहे हैं और इसकी शूटिंग इस समय मनाली में चल रही है। Also Read - Amrish Puri से ऑनस्क्रीन भिड़कर चमका इन स्टार्स का करियर, विलेन की बदौलत मिला था स्टारडम
हम सबको पता है कि के.वी. विजेन्द्र प्रसाद ने हाल में तीन सुपरहिट फिल्में 'बाहुबली-1', 'बाहुबली-2' और 'बजरंगी भाईजान' लिखीं हैं। ऐसे में उनकी फिल्म को करने से मना करना सनी देओल के लिए थोड़ा भारी पड़ सकता है। क्योंकि यह फिल्म सनी के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। चलिए अब सनी देओल ने जो फैसला लिया है वो उनके मुताबिक सही ही होगा। वैसे हमारे दिल में अभी भी यह उम्मीद बाकी है कि सनी अपने बेटे की इस डेब्यू फिल्म को खत्म करने के बाद के.वी. विजेन्द्र प्रसाद की टमेरा 'भारत महान करेंगे', आपका क्या मानना है ?
https://polldaddy.com/poll/9740066
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।